अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए चुना ये स्टॉक, कहा - खरीदें; नोट कर लें स्टॉपलॉस और टारगेट्स
शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. खबरों और अन्य ट्रिगर्स के चलते कई शेयर बाजार के रडार में रहेंगे. ऐसा ही एक शेयर TVS Motor का है.
शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. खबरों और अन्य ट्रिगर्स के चलते कई शेयर बाजार के रडार में रहेंगे. ऐसा ही एक शेयर TVS Motor का है, जो पॉजिटिव ट्रिगर के चलते रडार पर है. इसलिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ऑटो सेक्टर के इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर इंट्राडे टारगेट के साथ स्टॉपलॉस भी दिया है.
शेयर पर खरीदारी की राय, अपसाइड का टारगेट
अनिल सिंघवी ने कहा कि TVS Motor के फ्यूचर्स को खरीदने की सलाह है. इसके लिए 1323 रुपए का स्टॉप लॉस रखें और शेयर पर 1338, 1349 और 1360 रुपए का टारगेट है. कंपनी ने TVS credit में 9.7% हिस्सेदारी बेची है. इसे Premji Invest ने 740 करोड़ रुपए खरीदा. उन्होंने कहा कि सब्सिडियरी कंपनी की वैल्यू अनलॉकिंग हो रही है, जोकि अच्छी प्राइस पर हो रही है.
डिमांड बेहतर, एक्सपोर्ट बढ़ने की उम्मीद
मार्केट गुरु ने कहा कि TVS Motor की सब्सिडियरी में प्रेमजी जैसे अच्छे निवेशक एंट्री ले रहे. इसके अलावा बिजनेस भी बढ़िया है. मजबूत घरेलू मांग के साथ-साथ एक्सपोर्ट डिमांड भी अच्छी होने की उम्मीद है. अनिल सिंघवी ने कहा यह शेयर महंगा था, महंगा है और महंगा रहेगा. शेयर आज 2-3 फीसदी बढ़ सकता है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है.