मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने BUY-SELL के लिए पिक किए 1-1 शेयर, नोट कर लें टारगेट्स और स्टॉपलॉस
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में सपाट ट्रेड देखने को मिल रहा है. ऐसे बाजार में चुनिंदा शेयर ही रडार पर हैं, जो एक्शन दिखा रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 2 शेयर पिक किए हैं.
कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में सपाट ट्रेड देखने को मिल रहा है. ऐसे बाजार में चुनिंदा शेयर ही रडार पर हैं, जो एक्शन दिखा रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 2 शेयर पिक किए हैं. कैश मार्केट से Tata Chemicals के शेयर पर बिकवाली की राय दी है. जबकि वायदा बाजार से Indigo के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. दोनों ही ट्रेड पर उन्होंने ट्रिगर्स दिए. साथ ही टारगेट और स्टॉपलॉस दिए हैं.
टाटा ग्रुप स्टॉक का फंडामेंटल खराब
अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट में Tata Chemicals के शेयर पर बिकवाली की राय दी है. शेयर पर 992 रुपए का स्टॉपलॉस है. साथ ही 972, 961 और 951 रुपए के टारगेट्स हैं. उन्होंने कहा कि सोडा ऐश की कीमतों में लगातार गिरावट से फंडामेंटल कमजोर हो गए हैं. 3 महीने में सोडा ऐश की कीमतें 14 फीसदी के आसपास घटी हैं. नवंबर के बाद यह सबसे बड़ी कटौती है.
ब्रोकरेज भी शेयर पर निगेटिव
Tata Chemicals के शेयर के लिए एक और ट्रिगर है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने टाटा ग्रुप स्टॉक पर टारगेट घटा दिए हैं. इसे 1192 रुपए से घटाकर 916 रुपए कर दिया है. अनिल सिंघवी ने कहा कि कुल मिलाकर शेयर में बिकवाली की राय है.
आज खरीदें ये शेयर
मार्केट गुरु ने खरीदारी के लिए वायदा बाजार में इंडिगो का शेयर खरीदें. अनिल सिंघवी ने Indigo Fut के लिए 2395, 2420 और 2440 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. इसके लिए 2335 रुपए का स्टॉपलॉस रखें. एयरलाइन कंपनी का शेयर 14 जून को 2364.85 रुपए पर बंद हुआ था.
खरीदारी के लिए कई ट्रिगर्स
उन्होंने कहा कि हवाई किराया आसमान में पहुंच गया है. इसके साथ कच्चे तेल की कीमतें भी घट रही हैं. इन सबका फायदा इंडिगो को मिल रहा है. ऑक्युपेंसी लेवल भी हाई है. सबसे अच्छी बात यह है कि प्रति सीट होने वाली कमाई अबतक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है.
ब्रोकरेज ने दिया अपसाइड का टारगेट
इंडिगो के शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली नेओवरवेट की रेटिंग दी है. साथ ही 3126 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. अनिल सिंघवी ने कहा कि इंडिगो के शेयर को लेकर एक ही रिस्क है, जोकि गंगवाल फैमिली का स्टेक सेल है. हालांकि, हिस्सा बिक्री कब होगा इसका पता नहीं है. यह एक छोटी सी रिस्क हो सकती है. अनिल सिंघवी ने कहा कि हिस्सा बिक्री जिस लेवल पर हो उसी पर खरीदारी का मौका बनेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें