अनिल सिंघवी ने आज इन 2 Stocks में दी बिकवाली की सलाह, जानें खरीदने और बेचने वाला भाव
Anil Singhvi Stock of The Day: बाजार में भयंकर बिकवाली है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Vedanta और Apollo Hospitals में बिकवाली की सलाह दी है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Anil Singhvi Stock of The Day: शेयर बाजार का सेंटिमेंट फिर से कमजोर हो गया है. फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट को लेकर जो प्रोजेक्शन दिया है, उसके बाद डाओ जोन्स में 1100 अंकों से अधिक गिरावट दर्ज की गई. घरेलू बाजार का सेट-अप पूरी तरह बिखर गया है. यह बाजार ट्रेडर्स के लिए नहीं, बल्कि इन्वेस्टर्स के लिए है. कमजोर मूड-माहौल के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज ट्रेडर्स के लिए 2 SELL कॉल दिए हैं. जानिए कमाई के लिहाज से क्या स्ट्रैटिजी अपनानी है.
Vedanta Futures Target
Vedanta Futures में अनिल सिंघवी ने बिकवाली की सलाह दी है. 495 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ में 480 रुपए का पहला, 475 रुपए का दूसरा और 465 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. ग्लोबल मार्केट का सेंटिमेंट कमजोर हो गया है जिसके कारण मेटल्स पर दबाव दिखेगा. टेक्निकल आधार पर यह ओवरबाउट है जिसके कारण शॉर्ट करने की सलाह है.
Apollo Hospitals Futures Target
मार्केट गुरु ने दूसरा स्टॉक Apollo Hospitals Futures को चुना है. इसमें भी बिकवाली की सलाह है. 7300 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 7100 रुपए का पहला, 7000 रुपए का दूसरा और 6925 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. हॉस्पिटल स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग देखा जा सकता है. दरअसल दिल्ली सरकार प्राइवेट अस्पतालों में सीनियर सिटीजन्स को फ्री ट्रीटमेंट पर विचार कर रही है जो ओवरऑल इस सेक्टर के लिए निगेटिव है.