Anil Singhvi Stocks of the Day: अमेरिकी बाजारों में दमदार तेजी है. घरेलू बाजारों पर इसका असर दिखाई दिया. बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. रिजल्‍ट सीजन के साथ-साथ कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते शेयर बाजार में कुछ चुनिंदा शेयरों में आज दिनभर एक्‍शन दिखाई देगा. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज PSU Stock Gujarat Gas Futures में बिकवाली की सलाह दी है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Gujarat Gas Futures

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि Gujarat Gas Futures पर Sell  की सलाह दी है. मार्केट गुरु ने कहा कि Gujarat Gas Futures के लिए 590 का स्‍टॉपलॉस रखना है. तीन टारगेट 571, 565 और 560 दिए हैं. शुक्रवार को गुजरात गैस में 2 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ. 

Gujarat Gas: क्‍या है राय 

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि मैनेजमेंट की कॉनकॉल एग्रेसिव नहीं थी. इंडस्ट्रियल सेगमेंट ग्रोथ के लिए आउटलुक कमजोर है. लाल सागर में संकट के चलते सेरामिक इंडस्‍ट्री से डिमांड निगेटिव है. बीते 1 हफ्ते के सेशन में यह शेयर 5 फीसदी उछला है.