Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल ट्रेंड्स पॉजिटिव हैं. अमेरिकी बाजारों में तेजी बनी हुई है. इसका असर आज (6 मई) को घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिला. बाजार की हरे निशान में कारोबार की शुरुआत हुई. इस बीच कंपनियों के नतीजे भी आ रहे हैं. अच्‍छे मार्केट सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज स्‍टॉक ऑफ द डे में दो Power PSU Stocks REC, PFC और Deepak Nitrite को चुना है. REC, PFC के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. जबकि Deepak Nitrite के फ्यूचर में खरीदना है. 

REC क्‍या हैं SELL के टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने REC को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने इस स्‍टॉक के फ्यूचर में SELL की सलाह दी है. उन्‍होंने कहा कि 571 का स्‍टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 545, 536, 520 दिए हैं.  

मार्केट गुरु का कहना है, आरबीआई ने अंडर कंस्‍ट्रकशन लोन प्रोजेक्‍ट्स के नए नियम जारी किए हैं. अंडर कंस्‍ट्रक्‍शन लोन के लिए 5 फीसदी प्रोविजनिंग बड़ा निगेटिव है. REC की नेटवर्थ 8-13 फीसदी तक घट सकती है. इनका रिटर्न ऑन एसेट्स भी कम हो सकता है. इसका मतलब कि प्रोविजनिंग ज्‍यादा होगी तो कमाई कम होगी. इससे आरबीआई के इस प्रावधान का असर सबसे ज्‍यादा असर इन स्‍टॉक्‍स पर पड़ने वाला है. 

PFC: क्‍या हैं SELL के टारगेट 

अनिल सिंघवी ने PFC को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने इस स्‍टॉक के फ्यूचर में SELL की सलाह दी है. उन्‍होंने कहा कि 490 का स्‍टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 460, 450 दिए हैं.  

मार्केट गुरु का कहना है, अंडर कंस्‍ट्रक्‍शन लोन के लिए 5 फीसदी प्रोविजनिंग का निगेटिव असर होगा. PFC की नेटवर्थ 8 फीसदी से 10 फीसदी तक घट सकती है. 

Deepak Nitrite: क्‍या हैं BUY के टारगेट 

अनिल सिंघवी ने Deepak Nitrite: को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने इस स्‍टॉक के फ्यूचर में BUY की सलाह दी है. उन्‍होंने कहा कि 2430 का स्‍टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 2510, 2535, 2550 दिए हैं.

मार्केट गुरु का कहना है, केमिकल शेयर बहुत मजबूत लग रहे हैं. जेपी मॉर्गन की तरफ से एक रिपोर्ट आई है. इसमें खरीदारी की सलाह है. मॉर्गन स्‍टैनली ने लक्ष्‍य 1625 से बढ़ाकर 2985 किया है.