मजबूत बाजार में Anil Singhvi ने इस स्टॉक पर दी SELL की सलाह; नोट कर लें स्टॉपलॉस, टारगेट्स
Anil Singhvi Stock of the day: मार्केट सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में दिग्गज स्टॉक M&M Finance को चुना है. इन दोनों के फ्यूचर में बिकवाली की सलाह है.
Anil Singhvi Stock of the day: ग्लोबल संकेत मजबूत हैं. इसका (22 अप्रैल) को घरेलू मार्केट पर असर रहेगा. अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद कल FIIs के डाटा दमदार नहीं रहा. हालांकि लोकल फंड्स ने अच्छी खरीदारी की. मार्केट सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में दिग्गज स्टॉक M&M Finance को चुना है. इन दोनों के फ्यूचर में बिकवाली की सलाह है.
M&M Finance: क्या हैं SELL के टारगेट
अनिल सिंघवी ने M&M Finance को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने फ्यूचर में Sell की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 286 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 272, 266 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, कंपनी के आज नतीजे आने वाले थे लेकिन यह टल गए हैं. कंपनी की नॉर्थ ईस्ट ब्रांच में 150 करोड़ रुपये का एक फ्रॉड सामने आया है. कंपनी इसकी जांच कर रही है और यह जांच-पड़ताल एडवांस स्टेज पर है. इसका स्टॉक पर एक सेंटीमेंटल असर आ सकता है.
M&M Finance: कैसी है स्टॉक की चाल
M&M Finance बीते एक साल में कुछ खास नहीं चला है. 1 साल में शेयर करीब 9 फीसदी की बढ़त पर है. 6 महीने में शेयर लगभग सपाट रहा है. बीते 1 हफ्ते में स्टॉक करीब फीसदी टूट चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 346.40 और लो 243.90 है. कंपनी का मार्केट कैप 31,011 करोड़ रुपये से ज्यादा है.