Anil Singhvi Stock of the day: मिडिल ईस्‍ट में तनाव के चलते ग्लोबल मार्केट के कमजोर सेंटीमेंट हैं. इसका असर मंगलवार (16 अप्रैल) को घरेलू मार्केट पर दिखाई देगा. बाजार में तेज बिकवाली देखने को मिल सकती है. कमोडिटीज के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ने का खतरा है. मार्केट सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज स्‍टॉक ऑफ द डे में दिग्‍गज शेयर Apollo Tyre और Bajaj Finance को चुना है. इनके फ्यूचर में बिकवाली की सलाह है.  

Apollo Tyre: क्‍या हैं SELL के टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने Apollo Tyre को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने Apollo Tyre के फ्यूचर बिकवाली की सलाह दी है. उन्‍होंने कहा कि 482 का स्‍टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 465, 460 दिए हैं.  मार्केट गुरु का कहना है कि  देश की लीडिंग टायर बनाने वाली कंपनी है. इसने टायर के दाम घटाए हैं. इंडस्‍ट्री में अब सबको दाम घटाने का दबाव आ सकता है. 

Bajaj Finance: क्‍या हैं SELL के टारगेट 

अनिल सिंघवी ने Bajaj Finance को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने Bajaj Finance के फ्यूचर बिकवाली की सलाह दी है. उन्‍होंने कहा कि 7150 का स्‍टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 7000, 6950, 6900 दिए हैं.  मार्केट गुरु का कहना है, एनबीएफसी कमजोर दिख रहे हैं. बीते सेशन में भी घटे थे. आज निफ्टी का हाई बीटा स्‍टॉक होने के चलते इसमें गिरावट आ सकती है.