Anil Singhvi Q3 Results Review: फार्मा सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी एरिस लाइफसाइंसेज (Eris Lifesciences) ने मंगलवार (14 फरवरी) को तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजे जारी किए. कंपनी के अक्‍टूबर तिमाही के नतीजे दमदार रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने अच्‍छे रिजल्‍ट्स के बाद एरिस लाइफसाइंसेस पर खरीदारी की सलाह दी है. उन्‍होंने स्‍टॉक के टॉरगेट और स्‍टॉपलॉस भी दिए हैं. 

Buy Eris Lifesciences: नोट करें टारगेट्स

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने एरिस लाइफसाइंसेस पर खरीदारी की सलाह दी है. उन्‍होंने कहा कि स्‍टॉक पर 903 का स्‍टॉपलॉस रखना है. साथ ही उन्‍होंने इसके तीन टारगेट्स 940, 948 और 955 दिए हैं. उनका कहना है कि फार्मा कंपनी के सभी पैरामीटर्स पर नतीजे मजबूत रहे हैं. एरिस लाइफसाइसेंस स्विस पैरेंटियल्‍स का अधिग्रहण कर रही है. यह कंपनी के लिए पॉजिटिव है.