Anil Singhvi Stocks of the Day: कंपनियों के तिमाही नतीजों (Q3FY24) के साथ-साथ कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कुछ शेयर इंट्राडे के लिए दमदार नजर आ रहे हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज फ्यूचर से तीन शेयरों BOSCH Futures, Info Edge Futures और Adani Ent Futures में खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट गुरु का कहना है कि मार्केट के ट्रेंड के साथ इन शेयरों में एक्‍शन रह सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BOSCH Futures

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि BOSCH Futures पर खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि कंपनी के नतीजे मजबूत रहे हैं. इस स्‍टॉक में फॉलोअप खरीदारी देखने को मिल सकती है. मार्केट गुरु ने कहा कि BOSCH Futures के लिए 25800 का स्‍टॉपलॉस रखना है. तीन टारगेट 26650, 26900 और 27100 दिए हैं. 

Info Edge Futures

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि Info Edge Futures पर खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि कंपनी के कल नतीजे आए. मैनेजमेंट का आउटलुक मजबूत है. जेपी मॉर्गन ने टारगेट बढ़ाकर 6200 किया है. मार्केट गुरु ने कहा कि Info Edge Futures के लिए 5275 का स्‍टॉपलॉस रखना है. दो टारगेट 5450 और 5500 दिए हैं. 

Adani Ent Futures

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि Adani Ent Futures पर खरीदारी की सलाह दी है. जेफरीज ने स्‍टॉक पर खरीदारी रेटिंग और 3800 के टारगेट के साथ कवरेज शुरू किया है.  मार्केट गुरु ने कहा कि Adani Ent Futures के लिए 3100 का स्‍टॉपलॉस रखना है. तीन टारगेट 3225, 3260 और 3290 दिए हैं.