Stock Of The Day: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. इस बाजार में नतीजों के दम पर चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहने वाले हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज खरीदारी के लिए के लिए एक ब्रोकिंग स्टॉक पिक किया है. कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर दमदार नतीजों के बूते तेजी दिखा सकता है.

ब्रोकिंग स्टॉक में खरीदारी की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि Angel One के नतीजे सभी पैरामीटर पर अच्छे आए हैं. कंपनी की आय, मुनाफा और कामकाजी मुनाफा सभी 40-45 फीसदी के रेंज में आए हैं. उन्होंने कहा कि शेयर में खरीदारी की राय दी है. शेयर को 2080 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 2130, 2145 और 2165 रुपए का टारगेट है.  

दमदार नतीजों से उछलेगा शेयर

मार्केट गुरु ने कहा कि Angel One का शेयर पहली बार उनकी खरीदारी की लिस्ट में शामिल हुआ है. Q2 में कंपनी का मार्जिन 42% के आसपास स्थिर हैं. उन्होंने कि इस कंपनी के नतीजों को देख लग रहा है कि अन्य ब्रोकिंग कंपनियों के भी नतीजे अच्छे रहेंगे. इसलिए निवेशकों को सलाह है कि ब्रोकिंग सेक्टर के शेयरों पर फोकस रखें. 

Angel One Q2FY24 (CONSO) YoY  

REVENUE 1048 Cr Vs 745 Cr, UP 40.6% 

EBITDA 443 Cr Vs 316 Cr, UP 40.1% 

MARGIN 42.2% Vs 42.4% 

PROFIT 305 Cr Vs 214 Cr, UP 42.5% 

Rs 12.7/Share अंतरिम डिविडेंड का ऐलान 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें