Anil Singhvi Stock of the day: ग्लोबल संकेत कमजोर हैं. अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली देखने को मिली. बॉन्ड यील्ड, डॉलर इंडेक्स की मजबूती से तेजी पर ब्रेक लगा है. FIIs और घरेलू फंड्स के अच्छे आंकड़े हैं. इसका असर आज (2 अप्रैल) को घरेलू बाजार पर देखने को मिलेगा. वित्त वर्ष के पहले दिन दमदार प्रदर्शन किया. बाजार के मौजूदा सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज स्‍टॉक ऑफ द डे में अडानी पोर्ट (Adani Port) और एबी कैपिटल (AB Capital) को चुना है. इसमें फ्यूचर में खरीदारी करनी है.

Adani Port Futures: क्‍या हैं BUY के टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने Adani Port को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने अडानी पोर्ट के फ्यूचर के लेवल दिए हैं. उन्‍होंने कहा कि 1357 का स्‍टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 1410, 1425 हैं. मार्केट गुरु का कहना है कि CITI ने स्‍टॉक पर मजबूत अपग्रेड किया है. टारगेट 1564 से बढ़ाकर 1758 किया है. चौथी तिमाही में वॉल्‍यूम, रेवेन्‍यू और EBITDA में मजबूत ग्रोथ की उम्‍मीद  है. वहीं, अडानी पोर्ट ने पिछले महीने अब तक का सबसे ज्‍यादा पोर्ट हैंडलिंग की है. 

AB Capital Futures: क्‍या हैं BUY के टारगेट 

अनिल सिंघवी ने AB Capital को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने एबी कैपिटल के फ्यूचर के लेवल दिए हैं. उन्‍होंने कहा कि 178 का स्‍टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 188, 190 हैं. मार्केट गुरु का कहना है कि Macquarie ने स्‍टॉक पर कवरेज शुरू किया है. टारगेट प्राइस 230 रुपये प्रति शेयर रखा है. अर्निंग्‍स और लोन्‍स में कंपनी मजबूत ग्रोथ दिखाने के लिए तैयार है.