Anil Singhvi की टॉप पिक बना ये Pharma Stock, जानिए किस लेवल पर करनी है खरीदारी
Stock of the Day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Dr Reddy's Fut को खरीदारी के लिए चुना है. अनिल सिंघवी ने आज Stock of the Day के लिए Dr Reddy's Fut को चुना है और खरीदारी के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस भी बताए हैं.
Stock of the Day: आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty 50) दोनों ही इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई के पास ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में बाजार से मुनाफा कमाने और पोर्टफोलियो में दमदार रिटर्न पाने के लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil singhvi) ने एक दमदार स्टॉक को चुना है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Dr Reddy's Fut को खरीदारी के लिए चुना है. अनिल सिंघवी ने आज Stock of the Day के लिए Dr Reddy's Fu को चुना है और खरीदारी के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस भी बताए हैं.
Dr Reddy's Fut पर खरीदारी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए Dr Reddy's Fut को चुना है और इस शेयर पर 4900 रुपए का स्टॉप लॉस (Stop Loss) लगाने की सलाह दी है. इसके अलावा अनिल सिंघवी ने इस स्टॉक के लिए जो टारगेट प्राइस दिए हैं, वो हैं - 4955, 4970, 4995 और 5040.
शेयर में खरीदारी की राय क्यों दी?
USFDA ने बोलारम हैदराबाद में API मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का GMP इंस्पेक्शन पूरा कर लिया है. 12-16 जून 2023 तक GMP इंस्पेक्शन चला और बिना किसी आपत्ति के साथ जांच पूरी हो गई. इस जांच में कंपनी को EIR जारी किया गया है. जांच को VAI क्लासिफाई किए जाने के बाद पूरी हुई है.
ब्रोकरेज कंपनी BofA ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
इसके अलावा ब्रोकरेज कंपनी बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) ने इस शेयर पर टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है. ब्रोकरेज कंपनी ने इस शेयर पर टारगेट प्राइस को 5220 रुपए से बढ़ाकर 5500 रुपए कर दिया है. जिसकी वजह से इस शेयर को अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए चुना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें