अनिल सिंघवी ने आज इन स्टॉक्स को खरीदारी और बिकवाली के लिए चुना, जानें स्टॉपलॉस और टारगेट्स
मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में तूफानी तेजी है. जोरदार तेजी में चुनिंदा स्टॉक्स में तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है. इस तरह के बाजार में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे में बिकवाली और खरीदारी के लिए 1-1 शेयर चुना है.
मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में तूफानी तेजी है. जोरदार तेजी में चुनिंदा स्टॉक्स में तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है. इस तरह के बाजार में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे में बिकवाली और खरीदारी के लिए 1-1 शेयर चुना है. दोनों ही शेयर वायदा बाजार से हैं, जिसमें पहला शेयर महिंद्रा एंड महिंद्रा है और दूसरा शेयर बालकृष्णा इंडस्ट्रीज के शेयर हैं. इनमें से एक पर खरीदारी की राय है, जबकि दूसरे पर बिकवाली राय है.
दमदार नतीजों के चलते दौड़ेगा शेयर
अनिल सिंघवी ने M&M Fut पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 1265 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 3 टारगेट्स दिए हैं. इसमें 1298, 1307 और 1320 रुपए का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि ऑटो कंपनी ने जबरदस्त तिमाही नतीजे जारी किए हैं. नतीजों के बाद मैनेजमेंट की मजबूत कमेंट्री है. इसके अलावा ब्रोकरेज ने शेयर पर रेटिंग अपग्रेड किया है. मार्केट गुरु ने कहा कि M&M का शेयर अगले 25 साल के लिए चुने गए शेयरों में से एक है. ऐसे में निवेशकों को शेयर खरीदना चाहिए. शेयर शुक्रवार को 1286 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
इस स्टॉक पर बिकवाली की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने मजबूत बाजार में एक शेयर पर बिकवाली की भी राय दी है. इसके लिए बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयर को पिक किया है. शेयर पर 2472 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली की राय है. शुक्रवार को शेयर 2430 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. शेयर पर नीचे 2375, 2320 और 2275 रुपए तक जाने के आसार नजर आ रहे हैं.
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के नतीजे खराब
उन्होंने कहा कि बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के नतीजे उम्मीद से बेहद कमजोर नजर आ रहे हैं. मार्जिन उम्मीद से कम आए हैं. कामकाजी मुनाफा 6% घट गया है. आय भी अनुमान से कम है. अनिल सिंघवी ने कहा कि मैनेजमेंट कमेंट्री भी कुछ खास नहीं है. सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात यह है कि शेयर 5 दिन में 13% तक चढ़ गया है.