Anil Singhvi Stocks of the day: विदेशी बाजारों से बेहद मजबूत ग्लोबल संकेत हैं. हल्के करेक्शन के बाद बाजार फिर से नए हाई बनाने को तैयार नजर आ रहा है. PSU और बैंक मजबूत रह सकती है. FIIs की कैश और वायदा कारोबार में बिकवाली की है.  FIIs की इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन 82% पर बेहद ज्यादा है. कच्चा तेल 2 महीने की ऊंचाई पर है. बाजार के इन सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज (3 जुलाई) 'स्टॉक ऑफ द डे' में दो PSU शेयरों REC और Hindustan Copper को चुना है. इसके फ्यूचर में खरीदारी करनी है. 

REC: क्‍या हैं BUY के टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने REC को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस स्‍टॉक के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 532 रखना है. टारगेट 555, 560 हैं. 

मार्केट गुरु का कहना है,  पावर पीएसयू स्टॉक्स अच्छे लग रहे हैं. पावर की डिमांड अगले 10 साल में और बढ़ सकती है. उसके लिए कैपेसिटी बढ़ाने की भी बात हो रही है. नए पावर सेक्रेटरी ने ऐसे बयान दिए हैं. इन कंपनियों के पास बिजनेस की दिक्कत नहीं रहने वाली है. वैल्युएशंस अच्छे हैं. REC के साथ PFC भी अच्छा लग रहा है. 

Hind Copper: क्या हैं BUY के टारगेट 

अनिल सिंघवी ने Hind Copper: को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस स्‍टॉक के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 311 रखना है. टारगेट 328, 337, 344 हैं. 

मार्केट गुरु का कहना है, इस शेयर को हफ्ते भर के नजरिए के साथ ले सकते हैं. इसमें तेजी आने की कई वजहें बन रही हैं. कॉपर के दाम बॉटम आउट हो रहे हैं. नीचे से 2 फीसदी का सुधार आया है. अच्छी गिरावट के बाद कॉपर बेहतर होता दिख रहा है. 

वहीं, बारिश के चलते चीन में कुछ और माइंस बंद हुईं हैं. इससे प्रोडक्शन ठप हुआ है. इससे प्राइस में सुधार आ सकता है. इसके अलावा, KABIL अर्जेंटीना में लिथियम माइंस भी खरीद रहा है. इस माइंस को हिंदुस्तान कॉपर एक्सप्लेर कर सकती है. यह शेयर वैल्युएशन के लिहाज से काफी आकर्षक है. मेटल-माइनिंग में जब भी अपट्रेंड बनता है, तो इसको फायदा होगा.