Stock of the Day: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों की ओर से लगातार चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए जा रहे हैं. फार्मास्यूटिकल कंपनी Mankind Pharma ने अपने नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के नतीजे अच्छे रहे हैं. इसके बाद इसके शेयरों में खरीदारी की राय बन रही है. अनिल सिंघवी ने इसे अपने Stock of the Day के तौर पर चुना है. नीचे स्टॉपलॉस और टारगेट प्राइस चेक कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Buy Mankind Pharma

2170 के स्टॉपलॉस के साथ 2230, 2280 और 2300 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदारी करनी है. कंपनी ने बहुत अच्छे नतीजे पेश किये हैं. हर पैमाने पर दमदार प्रदर्शन आया है. मार्जिन 20.3 से बढ़कर 24.2 पर्सेंट हो गया है. कंपनी का रेवेन्यू 19 पर्सेंट बढ़ा और प्रॉफिट 65.2% बढ़ गया है. रेवेन्यू 2052 करोड़ से बढ़कर 2441 करोड़ हो गया है. EBITDA 417 करोड़ रुपये से बढ़कर 591 करोड़ हुआ है, यानी 41.7% का उछाल है. PAT 285 करोड़ से बढ़कर 471 करोड़ हुआ है, इसमें 65.2% का उछाल है. 

बोर्ड से  7,500 करोड़ रुपए फंड जुटाने को मंजूरी मिली है. QIP/इक्विटी शेयर / FCCBs, ADRs / GDRs / debt securities फंड जुटाने को मंजूरी मिली है.