Anil Singhvi ने इस IT स्टॉक में दी BUY की सलाह, Sell के लिए चुना ये दिग्गज शेयर; नोट करें स्टॉपलॉस, टारगेट
Anil Singhvi Stock of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में दो दिग्गज शेयरों को चुना है. इनमें Wipro के फ्यूचर में खरीदारी की सलाह है. जबकि और Nestle के फ्यूचर में बेचना है.
Anil Singhvi Stock of the day: ग्लोबल सेंटीमेंट मजबूत हैं. इसका असर सोमवार (8 अप्रैल) को घरेलू मार्केट को देखने को मिलेगा. इस महीने पहली बार कैश में FIIs की खरीदारी की है. घरेलू बाजार के सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में दो दिग्गज शेयरों को चुना है. इनमें Wipro के फ्यूचर में खरीदारी की सलाह है. जबकि और Nestle के फ्यूचर में बेचना है. हालांकि उन्होंने कहा कि नेस्ले में बड़ी गिरावट आने पर निवेशक इसमें जरूर खरीदारी करें.
Wipro: क्या हैं BUY के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Wipro को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने Wipro के फ्यूचर खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 475 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 492, 499, 510 दिए हैं. मार्केट गुरु का कहना है कि कंपनी के MD & CEO Thierry Delaporte ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह पर कंपनी ने Srinivas Pallia को नया MD & CEO नियुक्त किया है. ये कंपनी में 30 साल से जुड़े हैं. पॉजिटिव इम्पैक्ट स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है.
Nestle: क्या हैं Sell के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Nestle को भी स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने Nestle के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. उन्होंने कहा कि 2575 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 2490, 2455 हैं. मार्केट गुरु का कहना है कि कंपनी के स्विस प्रमोटर ने रॉयल्टी में 5.25 फीसदी का इजाफा किया है. हर साल 15 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 5 साल में 4.5 फीसदी से 5.25 फीसदी ले जाएंगे. यह घरेलू कंपनी के लिए निगेटिव है. इसकाअसर स्टॉक पर दिखेगा. ट्रेडर्स के लिए बिकवाली की सलाह है. हालांकि मार्केट गुरु का कहना है कि अगर शेयर में बड़ी गिरावट आती है तो निवेशकों को इसे जरूर रखना चाहिए.