Anil Singhvi Stock of the day: ग्‍लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. इसका (22 अप्रैल) को घरेलू मार्केट पर असर रहेगा. घरेलू बाजारों में FIIs की तगड़ी बिकवाली है. अगर इजरायल-ईरान में तनाव नहीं बढ़ा तो बॉटम बन चुका है. मार्केट सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज स्‍टॉक ऑफ द डे में दो दिग्‍गज शेयरों Voltas, NALCO को चुना है. इन दोनों के फ्यूचर में खरीदारी की सलाह है.  

Voltas: क्‍या हैं BUY के टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने Voltas को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने फ्यूचर में BUY की सलाह दी है. उन्‍होंने कहा कि 1288 का स्‍टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 1340, 1355 दिए हैं.  

मार्केट गुरु का कहना है, वित्‍त वर्ष 2026 तक कंपनी के मार्केट शेयर में अच्‍छी खासी बढ़ोतरी का अनुमान है. गर्मी का सीजन जोरों पर है. एसी की बिक्री तेजी से बढ़ रही है. कंपनी इसको पूरी तरह भुनाने के लिए तैयार है. यूबीएस की तरफ से स्‍टॉक पर डबल अपग्रेड आया है. 885 से 1800 का टारगेट दिया है.  

NALCO: क्‍या हैं BUY के टारगेट 

अनिल सिंघवी ने NALCO को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने फ्यूचर में BUY की सलाह दी है. उन्‍होंने कहा कि 180 का स्‍टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 188, 190 दिए हैं.  

मार्केट गुरु का कहना है, मेटल शेयरों पर हम लगातार बुलिश हैं. बीते कई दिनों से इस पर राय दे रहे हैं. इनमें रिकवरी भी अच्‍छी दिख रही है. खासकर एल्‍युमीनियम में ग्‍लोबली बुल रन है. शेयर आज वायदा कारोबार के बैन से भी बाहर आया है.