Anil Singhvi Stock of the day: विदेशी बाजारों से मजबूत संकेत हैं. अमेरिका और भारत दोनों में VIX तेजी से घटा है. FIIs के आंकड़े मिले-जुले हैं. इसका (24 अप्रैल) को घरेलू मार्केट पर असर रहेगा. मार्केट सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज स्‍टॉक ऑफ द डे में दिग्‍गज स्‍टॉक 360 WAM को चुना है. इसमें कैश में खरीदारी की सलाह है.  

360 WAM: क्‍या हैं BUY के टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने 360 WAM को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने में BUY की सलाह दी है. उन्‍होंने कहा कि 760 का स्‍टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 780, 795, 810 दिए हैं.  

मार्केट गुरु का कहना है, यह IIFL ग्रुप की कंपनी है. वेल्‍थ मैनेजमेंट का कारोबार करती है. कंपनी के मजबूत नतीजे आए हैं. आय और प्रॉफिट दोनों फ्रंट पर दोनों ने कंपनी ने अच्‍छा प्रदर्शन किया. यह स्‍पेस मार्केट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर से जुड़ा है. यह स्‍टॉक दौड़ लगाने को तैयार है. 

360 WAM: कैसी है परफॉर्मेंस 

360 WAM बीते एक साल में अच्‍छी तेजी दिखाई है. 1 साल में शेयर 85 फीसदी से ज्‍यादा उछला है. 6 महीने में शेयर 40 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दिया है. इस साल अब तक 8 फीसदी और बीते 1 हफ्ते में 1.5 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल शेयर में है. BSE पर स्‍टॉक का 52 वीक हाई 901 और लो 901 है. कंपनी का मार्केट कैप 31,723 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है.