शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहा है. Sensex-Nifty लाइफ हाई पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही चुनिंदा शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. ऐसा ही एक शेयर Bajaj Finance है, जो इंट्राडे में 8% तक भी चढ़ा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Bajaj Group के इस शेयरों को इंट्राडे में खरीदारी के लिए चुना है. शुरुआती कारोबार में Bajaj Finance ने 52-वीक हाई भी बनाया, जोकि 7916.70 रुपए है. 

वायदा बाजार का शेयर दिलाएगा मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि तिमाही अपडेट के लिहाज से Bajaj Finance के फ्यूचर्स के शेयर पर खरीदारी की राय है. उन्होंने कहा कि 7300 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर शेयर पर खरीदारी करें. 7450, 7525 और 7600 रुपए का टारगेट दिया है. 

सबसे बेहतर तिमाही अपडेट

अनिल सिंघवी ने कहा कि बजाज फाइनेंस के तिमाही अपडेट काफी दमदार रहे. जबकि आमतौर पर बजाज फाइनेंस के लिए पहली तिमाही कमजोर रहती है. उन्होंने कहा कि जून तिमाही में सबसे बेस्ट तिमाही ग्रोथ आई है. कंपनी ने AUM में 22000 से 23000 करोड़ रुपए जोड़ा है. 

Bajaj Finance के AUM बेहतरीन ग्रोथ

मार्केट गुरु ने कहा कि Bajaj Finance के AUM में 32% की ग्रोथ दर्ज की गई. हालांकि, शेयर थोड़ा बढ़ा हुआ है, लेकिन बाजार भी तो लाइफ हाई पर ट्रेड कर रहा है. अनिल सिंघवी ने कहा शेयर आज भी जोरदार तेजी दिखा सकता है.