Stock Of The Day: शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार खरीदारी देखने को मिल सकती है. ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि विदेशी निवेशकों की दमदार खरीदारी देखने को मिल रहा है. बाजार का ट्रेंड मंथली एक्सपायरी तक मजबूत दिख रहा. इसमें चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखा सकते हैं. अनिल सिंघवी ने ऐसे ही 2 शेयरों में ट्रेड की स्ट्रैटेजी दी है, जो इंट्राडे में एक्शन दिखाने वाले हैं.

PCBL में करें खरीदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि PCBL में खरीदारी करने की राय है. शेयर पर 260, 263 और 266 रुपए का टारगेट है. इसके लिए 237 रुपए का स्टॉपलॉस रखें. उन्होंने कहा कि कंपनी ने जो अधिग्रहण किया है वो बड़ा और अग्रेसिव है. इसके चलते कंपनी को प्रोडक्ट्स के डायवर्सिफिकेशन से लॉन्ग टर्म में फायदा मिलेगा. क्योंकि कंपनी ग्लोबल लेवल पर स्पेश्यालिटी सेगमेंट में जाना चाहती है.

अनिल सिंघवी ने कहा कि जिस वैल्युएशंस पर अधिग्रहण किया वो महंगे नहीं हैं. इसमें केवल एक ही निगेटिव है, जोकि यह है कि अधिग्रहण के लिए कंपनी को कर्ज लेना पड़ेगा.  

Aster DM में करें बिकवाली

कंपनी इसलिए फोकस में है क्योंकि इसने गल्फ यानी खाड़ी देशों में अपना कारोबार बेचा है. यह डील करीब 8800 करोड़ रुपए के आसपास हुई. बता दें कि कंपनी ने फायदे और हाई ग्रोथ वाला गल्फ बिजनेस बेचा है. मार्केट गुरु ने कहा कि अगर Aster DM शेयर पोर्टफोलियो में है, तो गैप से खुले तो बेच दें या फिर मुनाफावसूली करें. कंपनी ने जिस बिजनेस को बेचा है उससे करीब 75 फीसदी आय आती थी. उन्होंने कहा कि भारत में कंपनी का बचा हुआ कारोबार ज्यादा आकर्षक नहीं है. 

अनिल सिंघवी ने कहा कि डीमर्ज एंटिटी में भी प्रोमोटर 35 फीसदी हिस्सा खरीदेंगे. अच्छी बात यह है कि प्रोमोटर्स टैक्स और अन्य कटौती के बाद डिविडेंड देंगे. उन्होंने कहा कि शेयर का हायर लेवल 355 रुपए है, लोअर लेवल 300-310 रुपए है.