Anil Singhvi Result Review: तिमाही नतीजों का सीजन चल रहा है. बुधवार को टाटा स्टील, पावरग्रिड, गुजरात गैस जैसी कई सारी दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी हुए हैं. टाटा स्टील और Chambal Fert के नतीजे जहां अनुमान से बेहतर रहे हैं, वहीं, गुजरात गैस ने कमजोर नतीजे पेश किए हैं. ऐसे में तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों की क्या स्ट्रैटजी होनी चाहिए, इसे लेकर मार्केट गुरू अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने अपनी राय दी है. 

Tata Steel Futures

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा स्टील के नतीजे बुधवार को आए है. कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर हैं और टाटा ग्रुप की इस कंपनी का तिमाही नतीजों में स्ट्रॉन्ग ऑपरेशनल परफॉरमेंस रहा है. तिमाही नजीतों में कंपनी के मार्जिन्स भी बढ़े हैं. ग्लोबल बिजनेस कमजोर होने के बावजूद कंपनी के इंडियन बिजनेस ने कमाल करके दिखाया है. 

मार्केट गुरू अनिल सिंघवी का कहना है कि ये है एक हाई रिस्क शेयर है, लेकिन इसके फ्यूचर्स में खरीदारी करने की राय है. इसमें इन्वेस्टर्स को 152 का स्टॉपलॉस रखने को कहा है. टाटा स्टील में 158, 160 और 164 रुपये के सपोर्ट लेवल पर खरीदारी करने की सलाह है. 

Power Grid

पावरग्रिड ने मिक्स तिमाही नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के नतीजे न तो बहुत अच्छे हैं और न ही बहुत खराब आए हैं. पावरग्रिड के नतीजों पर मार्केट गुरू ने कहा कि इसके नतीजों के बजाए कैपेक्स पर निवेशकों की नजर होनी चाहिए. कंपनी के कैपेक्स पर शेयर में हलचल होती है. इसके लिए निवेशकों को 8 नवंबर का इंतजार करना चाहिए.

Gujarat Gas

गुजरात गैस ने बुधवार को कमजोर तिमाही नतीजे पेश किए हैं. तिमाही आधार पर कंपनी के वॉल्यूम में 20 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयर पहले से ही 18 फीसदी गिर चुके हैं. अनिल सिंघवी ने निवेशकों के लिए 515 रुपये का लोअर सपोर्ट लेवल और 545 रुपये का हायर लेवल इश्यू किया है.