Tata Motors, Asian Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
Anil Singhvi Result Review: तिमाही नतीजों के बाद Tata Motors, Divi’s Lab, Aarti Ind, Asian Paints में निवेशकों की क्या स्ट्रैटजी होनी चाहिए, इसे लेकर मार्केट गुरू अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है.
Anil Singhvi Result Review: तिमाही नतीजों का सीजन चल रहा है. ऐसे में टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, आरती इंडस्ट्रीज,जैसी कई सारी दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी हुए हैं. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में जहां मार्केट कमजोरी के साथ खुलने के बाद थोड़ा संभलता दिख रहा है. ऐसे में तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों की क्या स्ट्रैटजी होनी चाहिए, इसे लेकर मार्केट गुरू अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने अपनी राय दी है.
Tata Motors Futures
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया कि ऑटो कंपनी ने कमजोर तिमाही नतीजे दिए हैं, बावजूद इसके कंपनी का आउटलुक काफी मजबूत है. JLR को लेकर भी कंपनी ने मजबूत आउटलुक पेश किए हैं. पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयर 22 फीसदी तक गिर चुका है. उन्होंने कहा कि स्टॉक में हमें शॉर्ट नहीं करना है, बल्कि निचले स्तर पर खरीदारी की सलाह दी है. 800 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 830 और 855 का 2 टारगेट दिया है.
Divi’s Lab
Divi’s Lab पर भी मार्केट गुरु ने खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि कंपनी के तिमाही नतीजे भले ही अनुमान के मुताबिक नहीं आए हैं, लेकिन इसके इंटर्नल्स काफी मजबूत हैं. 5800 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ उन्होंने 6080, 6200 और 6280 रुपये के 3 टारगेट दिए हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप की वापसी के बाद इन शेयरों में तेजी आएगी. ऐसे में अगर आपके पास पहले से हैं तो बेचें नहीं.
Aarti Ind
केमिकल स्टॉक आरती इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे अनुमान से बहुत कमजोर आए हैं. शुक्रवार को ये शेयर पहले से ही 8 फीसदी गिर चुका है. 3 महीने में इसके शेयर 37 फीसदी तक गिर चुके हैं. अभी मार्केट गुरु ने इसे होल्ड करके रखने की सलाह दी है. जिसमें 452 और 460 रुपये के 2 सपोर्ट लेवल्स हैं और 492 रुपये के हायर लेवल हैं.
Asian Paints
मार्केट गुरु ने एशियन पेंट्स को लेकर 2620, 2640 और 2680 रुपये के 3 निचले सपोर्ट लेवल दिए हैं, वहीं, 2800 रुपये का एक हायर लेवल दिया है. उन्होंने इसमें अभी बने रहने की सलाह दी है. कच्चे तेल की कीमतों में तेजी खत्म होने का थोड़ा राहत इसे मिल सकता है.