'इस शेयर को बेचने के बारे में सोचना भी नहीं है', अनिल सिंघवी इस Stock पर बुलिश, देखें नतीजों वाले 5 शेयरों पर राय
निल सिंघवी ने अपने Result Review में नतीजों वाले ऐसे 5 स्टॉक्स को चुना है, जो अब मूवमेंट दिखा सकते हैं. जानिए सपोर्ट और हायर लेवल कहां रखना है.
Q4 Results Review: चौथी तिमाही के नतीजों के बाद कई शेयरों में अच्छा-खासा एक्शन दिख रहा है. कई कंपनियों ने दमदार नतीजे जारी किए हैं, जिसके बाद इनमें खरीदारी की राय बन रही है. साथ ही मुनाफावसूली से बचने की भी सलाह है. अनिल सिंघवी ने अपने Result Review में नतीजों वाले ऐसे 5 स्टॉक्स को चुना है, जो अब मूवमेंट दिखा सकते हैं. जानिए सपोर्ट और हायर लेवल कहां रखना है.
Bharti Airtel Futures:
भारती एयरटेल के फ्यूचर्स के लिए सपोर्ट लेवल 1262 और 1270 का है. हायर लेवल 1310 और 1330 पर रहेगा. कंपनी ने अच्छे नतीजे दिए हैं. एक्सेप्शनल आइटम के चलते प्रॉफिट अनुमान से थोड़ा कम रहा है, लेकिन ये पोर्टफोलियो स्टॉक है, Buy on Dips स्टॉक है, इसे बेचने के बारे में बिल्कुल सोचना नहीं है. अगर निचले स्तर पर आता है तो और खरीदने की सलाह है. कंपनी का सब्सक्राइबर्स एडिशन पिछली 12 तिमाहियों में सबसे ज्यादा रहा है. ARPU 8% बढ़ा है.
Siemens Futures:
सीमेन्स के फ्यूचर्स में सपोर्ट लेवल 6450 पर रखना है और हायर लेवल 6800 पर रखना है. सभी पैरामीटर्स पर नतीजे मजबूत रहे हैं, हां ABB India की तुलना में थोड़े कम हैं. कंपनी का ऑर्डरबुक भी बढ़िया है. स्टॉक पिछले 3 महीनों में 55% दौड़ चुका है. अगर ये गिरावट में आता है तो आपको यहां खरीदारी करनी है.
Colgate Futures:
सपोर्ट लेवल 2745 और 2785, हायर लेवल 2860 और 2880 पर रहेगा. सभी पैमाने पर जबरदस्त नतीजे आए हैं. मैनेजमेंट की ओर से बढ़िया कॉमेंट्री भी आई है. ऐड के खर्चों के बावजूद मार्जिन बेहतर है. कॉन्कॉल में कंपनी की कॉमेंट्री आने वाली है. इसपर नजर रहेगी. एक साल में स्टॉक 80% दौड़ा है. तो थोड़े अच्छे नंबर प्राइस पर है. गैप से खुलने पर इंतजार करें. सपोर्ट लेवल के पास खरीदारी करें.
Apollo Tyre Futures:
अपोलो टायर्स में 462 और 458 का सपोर्ट लेवल और 483 का हायर लेवल रखना है. सभी पैमानों पर नतीजे कमजोर रहे हैं. लेकिन CEAT की रिजल्ट आने के बाद स्टॉक 10% गिर चुका है. पिछले तीन महीने में 6 पर्सेंट गिरा है. जल्दबाजी में शेयर शॉर्ट करने की गलती न करें.
Oberoi Realty Futures:
रियल्टी स्टॉक में सपोर्ट लेवल 1465 पर रखना है. हायर लेवल 1555 पर रखना है. कंपनी ने जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं. तीन महीने में शेयर अच्छी दौड़ लगा चुका है. अनुमान से कहीं ज्यादा बेहतर है. रेवेन्यू, EBITDA, प्रॉफिट हर पैमाने पर नतीजे बढ़िया है. स्टॉक 3 महीने में खूब भागा है. सबसे अच्छी बात है कि MSCI इंडेक्स में इसे शामिल नहीं किया गया है.