Anil Singhvi Result Review: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजे आ रहे हैं. पिछले दिनों Asian Paints और Bajaj Auto के नतीजे आए. इनके नतीजे कमजोर और मिले-जुले रहे. आज स्टॉक्स में गिरावट भी दिख रही है. ऐसे में अब इन शेयरों में आपको क्या करना है, इसपर अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है.

Asian Paints Futures:

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एशियन पेंट्स के नतीजे हर पैमाने पर कमजोर रहे हैं, लेकिन साल के बाकी महीनों के लिए कंपनी के लिए आउटलुक बहुत मजबूत दिख रहा है. मैनेजमेंट ने अगले तीन तिमाहियों के लिए मजबूत कॉमेंट्री दी है. भीषण गर्मी और लोकसभा चुनावों के चलते कंपनी के बिजनेस पर असर पड़ा. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि डबल डिजिट ग्रोथ आगे आ जाएगी. 

अगर फ्यूचर्स की बात करें तो आपको 2865 और 2890 का सपोर्ट लेवल लेकर चलना है. 2985 और 3035 के हायर लेवल्स रहेंगे. स्टॉक गिरावट के साथ खुला है, लेकिन यहां से स्थिरता आएगी और आगे रिकवरी भी आ सकती है. इसे खरीदें या नहीं, लेकिन बेचना नहीं है.

Bajaj Auto Futures:

बजाज ऑटो के नतीजे मंगलवार को आ गए थे. अब स्टॉक में Buy On Dip की राय बन रही है. कंपनी का ग्रोथ आउटलुक भी पॉजिटिव बन रहा है. कंपनी का एक्सपोर्ट स्थिर है. थ्री-व्हीलर सेगमेंट में परफॉर्मेंस अच्छी रही है. ब्रोकरेज हाउसेज ने भी इसपर बड़े अपग्रेड दिए हैं, तो यहां गिरावट पर खरीदारी करें. सपोर्ट लेवल 9615 पर रखें और 9880 हायर लेवल पर रहेगा.