Q4 Results Review: चौथी तिमाही के नतीजों का एक्शन बाजार में भरपूर दिख रहा है. दिग्गज ऑटो कंपनी Eicher Motors ने पिछले दिनों अपने नतीजे पेश किए हैं. नतीजे कैसे रहे हैं, और अब नतीजों के बाद शेयर में खरीदारी करनी है या बिकवाली. सपोर्ट और हायर लेवल कहां रखना है, जानें मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Eicher Motor Futures:

कंपनी ने अपने नतीजे पेश किए थे. मिले-जुले नतीजे थे. न ज्यादा कुछ खराब है, न अच्छे. वैसे कंपनी ने लगातार 8वीं तिमाही में रेवे्न्यू और प्रॉफिट में सबसे तेजी दर्ज की गई है. इसके आंकड़े अनुमान से अच्छे रहे हैं. हालांकि, मार्जिन उम्मीद से आधा-पौने पर्सेंट नीचे आया है. कंपनी की ओर से  FY25 के लिए टू-व्हीलर्स सेगमेंट पर मजबूत गाइडेंस आई है. स्टॉक पिछले 3 महीनों में 21% की तेजी दर्ज कर रहा है.

कहां रखना है सपोर्ट लेवल?

अनिल सिंघवी ने सपोर्ट लेवल 4550 का और 4735 और 4755 का हायर लेवल दिया है. दोपहर 12 बजे स्टॉक 0.40 पर्सेंट की गिरावट के साथ 4,639 के लेवल पर चल रहा था. ये स्टॉक पिछले 6 महीनों ें 27 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ा है. वहीं 1 महीने में ये 9 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ा है.

Eicher Motors Q4FY24 Conso YoY 

Revenue 4256 cr Vs 3804 cr UP 11.9% (Est  4150)

EBITDA 1129 cr Vs 933 cr UP 21% (Est 1130)

Margin 26.5% VS 24.5% (est 27.2%)

PAT 1070 cr Vs 906 cr UP 18% (Est 960)

Share of VECV profit 132cr vs 173cr Down 23.7%

Other Income 305cr vs 205cr

51/शेयर के फाइनल डिविडेंड का एलान

हाइलाइट्स क्या रहे हैं?

कंपनी ने लगातार 8वीं तिमाही में हाई रेवेन्यू और प्रॉफिट (PAT) दर्ज किया है. VECV सेगमेंट में आयशर ट्रक्स और बस की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज हुई है. कंपनी ने इसी तिमाही से EV ट्रक्स की बिक्री शुरू की है. कंपनी का गाइडेंस में कहना है कि वो FY25 में मजबूत प्रॉडक्ट प्लान के साथ आ रही है और आगे की संभावनाओं को लेकर वो आश्वस्त हैं.