Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश किया. आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार का यह आखिरी बजट है. अंतरिम बजट के बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने जी बिजनस के यूट्यूब लाइव में दर्शकों के सवालों के जवाब दिए. इस लाइव सेशन में अनिल सिंघवी ने अपने पसंद के चार सेक्टर बताए हैं. इन सेक्टर के स्टॉक्स पर आप अगले कुछ वक्त पर नजर रख सकते हैं.

Interim Budget 2024: डिफेंस सेक्टर पर अनिल सिंघवी बुलिश, आत्मनिर्भर भारत पर सरकार का फोकस 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दर्शक के एक सवाल के जवाब में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने डिफेंस सेक्टर के लिए कहा कि हाल ही में डिफेंस शेयरों में जितनी तेजी हुई है, वो कुछ भी नहीं है. इसका कारण है कि सरकार ने तय किया था कि हम अपनी डिफेंस इक्विपमेंट्स का 70 से 80 फीसदी हिस्सा भारत से ही खरीदेंगे. सरकार का फोकस आत्मनिर्भर भारत पर था, ऐसे में ज्यादातर डिफेंस कंपनियों की ऑर्डर बुक सात से 10 साल तक बुक हो गई हैं. डिफेंस शेयर आने वाले साल में बुलिश रहेंगे. इसका कारण है यूक्रेन-रूस युद्ध, इजरायल- हमास युद्ध और कई देशों में अशांति का दौर  चल रहा है.' 

Interim Budget 2024: डिफेंस 1.0 से ज्यादा बढ़ी होगी डिफेंस 2.0 की कहानी, अमेरिका से 50 फीसदी कम कीमत में बनेंगे हथियार

अनिल सिंघवी आगे कहते हैं, 'युद्ध और अनिश्चिताओं के बीच हर देश चाहता है कि उसके पास थोड़े-बहुत हथियार हो. लेकिन, हथियार खरीदने जाएं तो अमेरिका और इटली के हथियारों की कीमत बहुत ज्यादा है. हमारे कंपनियां उससे 50 फीसदी कम में बनाकर देगी. इसमें भी बड़ा प्रॉफिट कमा लेंगे. डिफेंस 2.0 ये जो भारत की कहानी बनेगी, ये डिफेंस 1.0 से ज्यादा बड़ी होगी. इसके शुरुआती संकेत आ रहे हैं. हमारी कंपनी कई देशों के लिए सबमरीन, फाइटर जेट बना रही है. डिफेंस लंबे वक्त तक रिटर्न देने वाली कहानी है.'

Interim Budget 2024: सरकारी बैंकों को होगा फायदा, टाइम के अनुसार होल्ड करें रेलवे स्टॉक्स  

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अंतरिम बजट से सरकारी बैंक को फायदा होगा. सरकार ने जैसे राजकोषीय अनुशासन का रोडमैप दिया है, कैपेक्स में बढ़ोत्तरी हुई है इससे बैंकों के पास ऋण देने का मौका होगा. इसके अलावा सरकार का फोकस अफोर्डेबल हाउसिंग पर है. Hudco में तेजी देखने को मिली है. रेलवे स्टॉक्स के लिए अनिल सिंघवी ने कहा कि सरकार ने 11.11 लाख करोड़ रुपए के कैपेक्स का ऐलान किया है. ये खर्चा डिफेंस, रेलवे और इंफ्रास्ट्रक्चर पर होगा. रेलवे स्टॉक्स को टाइम के अनुसार होल्ड करें.