Bharti Airtel और Ashok Leyland के नतीजों पर सटीक एनलिसिस, अनिल सिंघवी ने स्टॉक्स के लिए बताए अहम लेवल्स
अमेरिका और भारत दोनों बाजारों में बड़ी तेजी के बाद अहम लेवल पर रुकने के संकेत हैं. इस बाजार में नतीजों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. उन्होंने नतीजों वाले शेयर Bharti Airtel और Ashok Leyland का एनलिसिस किया है.
Q3 Results Analysis: शेयर बाजार में तगड़ा एक्शन जारी रह सकता है. क्योंकि ग्लोबल संकेत कमजोर हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार में मुनाफावसूली के साफ संकेत हैं. अमेरिका और भारत दोनों बाजारों में बड़ी तेजी के बाद अहम लेवल पर रुकने के संकेत हैं. इस बाजार में नतीजों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. उन्होंने नतीजों वाले शेयर Bharti Airtel और Ashok Leyland का एनलिसिस किया है. साथ ही शेयरों के लिए सपोर्ट और हायर लेवल बताया है.
नतीजों का दिखेगा असर
अनिल सिंघवी ने Bharti Airtel के नतीजों का एनलिसिस किया है. उन्होंने कहा कि कंपनी के भारतीय कारोबार में मजबूत ग्रोथ देखने को मिल रहा. ARPU में सुधार भी पॉजिटिव है. Bharti Airtel के लिए सपोर्ट लेवल 1110 रुपए है. वायदा बाजार में शेयर के लिए हायर लेवल 1155 रुपए है. बता दें कि शेयर 5 फरवरी को 1113.75 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
ऑटो स्टॉक्स पर रखें नजर
ऑटो सेक्टर की कंपनी Ashok Leyland ने भी तिमाही नतीजे जारी किए. अनिल सिंघवी ने कहा कि दिसंबर तिमाही में अब तक का सबसे दमदार दमदाद नतीजा जारी किया. नतीजे सभी पैरामीटर पर अनुमान से बेहतर रहे. लेकिन शेयर पहले से ही काफी उछल चुका है. इसलिए Ashok Leyland Futures के लिए 174 रुपए सपोर्ट लेवल है, जबकि हायर लेवल 185 रुपए है.