Radiant Cash Management Listing: कमजोर सब्सक्रिप्शन के बावजूद रेडिएंट कैश मैनेजमेंट की लिस्टिंग शानदार रही.  यह 9.6 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुई. NSE पर 103 रुपए में और BSE पर यह 99.30 रुपए में लिस्ट हुई. इसका इश्यू प्राइस 94 रुपए रखा गया था. इस समय यह स्टॉक 7 फीसदी की तेजी के साथ 101 रुपए के स्तर पर है.  अभी तक यह 108.45 रुपए के उच्चतम स्तर और 98 रुपए के न्यूनतम स्तर तक पहुंचा है. इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में कम रुझान दिखा था. 

शॉर्ट टर्म के निवेशक 90 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लिस्टिंग से पहले आज के कार्यक्रम में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा था कि इसकी लिस्टिंग 99 रुपए के इश्यू प्राइस के आसपास होगी. बता दें कि इस आईपीओ के लिए 94-99 रुपए का इश्यू प्राइस फिक्स किया गया था. 99 रुपया अपर बैंड है. 94 रुपए के लोअर बैंड के मुकाबले आज यह प्रीमियम पर लिस्ट हुई है. उन्होंने कहा कि जो निवेशक पहले से पैसा लगा चुके हैं, वे शॉर्ट टर्म के लिहाज से 90 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. 

नए निवेशक लिस्टिंग का इंतजार करें

नए निवेशकों को सलाह है कि वे लिस्टिंग का इंतजार करें. जो हाई रिस्क टेकर्स हैं वे इसमें पैसा लगा सकते हैं. लंबी अवधि के निवेशक थोड़ा इंतजार करें. लिस्टिंग गेन को लेकर उन्होंने कहा कि चूंकि इस इश्यू को केवल 53 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला था. यही वजह है कि प्रीमियम लिस्टिंग देखने को मिली है.

केवल 53 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला था

रेडिएंट कैश मैनेजमेंट को सिर्फ 53 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला था. इसका प्राइस बैंड 94-99 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय किया गया था. यह आईपीओ 23-27 दिसंबर के बीच खुला था. पिछले दिनों अनिल सिंघवी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि इस कंपनी में पॉजिटिव पहलुओं की बात करें तो कंपनी के प्रमोटर्स अनुभवी हैं और कंपनी के फाइनेंशियल भी मजबूत हैं. कंपनी लगभग जीरो डेट वाली है. इसके अलावा कंपनी के कैश फ्लो भी बढ़िया हैं. ग्रोथ ट्रैक पर है, एसेट मोनेटाइज हो रही है. निगेटिव पहलुओं की बात करें तो डिजिटाइजेशन से ग्रोथ पर असर देखने को मिला है. इसके अलावा कंपनी के वैल्युएशंस ठीक ठाक हैं, ये सस्ते नहीं हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें