Anil Singhvi Olympic Pick: ओलंपिक खेलों में नीरज चोपड़ा को जेवलिन थ्रो में सिल्‍वर मेडल मिला है. यह भारत का पांचवां पदक रहा. वहीं, भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्‍ज मेडल जीता है. इसको लेकर देशभर में खुशी का माहौल है. वहीं, शेयर बाजार के लिए भी आज अच्‍छे संकेत हैं. इस बीच ओलंपिक में भारत को दो और मेडल मिलने के बाद जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज (9 अगस्‍त) निवेशकों के लिए दो दमदार ओलंपिक स्‍टॉक्‍स पिक दिए हैं.  इनमें LIC और Vodafone Idea शामिल हैं. इन स्‍टॉक्‍स को 1-3 साल के लिए खरीदना है. 

LIC: क्‍या हैं Buy के टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने  LIC को Olympic Pick चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस स्‍टॉक में 1-3 साल के नजरिए से खरीदारी करनी है. इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 1250, मीडियम टर्म 1500 और लॉन्‍ग टर्म 1800 हैं. 

मार्केट गुरु का कहना है क‍ि LIC के हाल में नतीजे आए हैं. इसका मजबूत ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड है.  इनकी वैल्‍युएशन आकर्षक है. शेयर बाजार के बुल रन का फायदा मिलेगा. भारत सरकार के बाद अगर बाजार की तेजी का किसी को फायदा हुआ है तो वो  एलआईसी है. आने वाले समय में कंपनी शेयरधारकों को डिविडेंड भी दे सकती है. भविष्‍य में इंडेक्‍स में भी शामिल होने की उम्‍मीद है. IPO निवेशक पोर्टफोलियो में इसे जरूर रखें. उन्‍हें बेचने की जरूरत नहीं है. हर 5 फीसदी गिरावट पर SIP करें. 

Voda Idea: क्‍या हैं Buy के टारगेट

अनिल सिंघवी ने  Voda Idea को Olympic Pick चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस स्‍टॉक में 1-3 साल के नजरिए से खरीदारी करनी है. इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 19 है. मीडियम टर्म टारगेट 22 और 25 है. जबक‍ि लॉन्‍ग टर्म टारगेट 30 है. मौजूदा लेवल से स्‍टॉक लगभग दोगुना होने की क्षमता रखता है. 

मार्केट गुरु का कहना है क‍ि इस तिमाही कंपनी का कामकाजी मुनाफा पॉजिटिव होने का अनुमान है. कंपनी का कर्ज तेजी से कम हो रहा है. वेंडर्स ने इनके लोन इक्विटी में कन्‍वर्ट कर दिए हैं. भारत सरकार का भी 32-33 फीसदी लोन इक्विटी में कन्‍वर्ट हो चुका है. AGR बकाए पर अच्‍छी खबर की उम्‍मीद है. इसके पुनर्विचार के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगी है. अगर 70 हजार करोड़ एजीआर बकाया घटकर 30 हजार करोड़ रह जाए तो यह बड़ा रिलीफ हो सकता है. हाल ही में कंपनी टैरिफ बढ़ाया है. इससे भविष्‍य में मुनाफा सुधरेगा. हर 10 फीसदी गिरावट पर स्‍टॉक में SIP करना है. ये पोर्टफोलियो स्‍टॉक है. बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 2-4 साल के लिए रखना है.