Pharma Stock को अनिल सिंघवी ने न्यू ईयर पिक चुना, मिला 95% अपसाइड का बड़ा टारगेट
Anil Singhvi New Year Pick 2025: मार्केट गुरु फार्मा स्पेस पर बुलिश हैं. न्यू ईयर पिक के तौर पर उन्होंने Shilpa Medicare को चुना है. 2024 में इस स्टॉक ने 145% का दमदार रिटर्न दिया है.
Anil Singhvi New Year Pick 2025: आज साल के आखिरी हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र है. साल 2024 शेयर बाजार के लिए काफी इंटरेस्टिंग रहा. निफ्टी 26277 रुपए का लाइफ हाई बनाया और वहां से अभी यह 8-10% करेक्ट होकर 23800 की रेंज में कारोबार कर रहा है. नेट आधार पर इस साल अब तक निफ्टी ने 9.5% का रिटर्न दिया है. बाजार में अभी वोलाटिलिटी है जो इन्वेस्टर्स को मौका दे रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने न्यू ईयर पिक के तौर पर फार्मा सेक्टर की कंपनी Shilpa Medicare को चुना है.
90% रेवेन्यू API और फॉर्म्युलेशन बिजनेस से
शिल्पा मेडिकेयर का शेयर बीते हफ्ते 768 रुपए (Shilpa Medicare) पर बंद हुआ था. यह कंपनी मुख्य रूप से API, फॉर्म्युलेशन, CDMO बिजनेस में है. API और फॉर्म्युलेशन बिजनेस से कंपनी का करीब 85-90% रेवेन्यू आता है. Q2 रिजल्ट के बाद मैनेजमेंट ने बताया कि API, फॉर्म्युलेशन दोनों बिजनेस का ग्रोथ हेल्दी है. पिछली 8 तिमाही से लगातार EBITDA में सुधार देखा जा रहा है. बायोलॉजिकल बिजनेस नेट आधार पर पहली बार प्रॉफिट में आई है. सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 20% से बढ़कर 26% रहा. प्रॉफिट मार्जिन भी 1% से बढ़कर 5% रहा.
Shilpa Medicare Share Price Target
मार्केट गुरु ने इस स्टॉक में अगले 2-3 साल के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. पहला टारगेट 975 रुपए, दूसरा 1125 रुपए और तीसरा 1500 रुपए का है. हर 10% की गिरावट पर SIP करने की सलाह है. कंपनी का तीनों वर्टिकल, API, CDMO, फॉर्म्युलेशन का बिजनेस ग्रोथ हेल्दी है. FY26 तक EBITDA 50% बढ़ने की उम्मीद है. यह फार्मा सेक्टर में अच्छा स्टॉक है जो आपका पैसा डबल कर सकता है.
Shilpa Medicare ने इस साल दिया दमदार रिटर्न
हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में शेयर में अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. यह शेयर 5% की तेजी के साथ 800 रुपए के ऊपर कारोबार कर रहा है. 18 सितंबर को स्टॉक ने 960 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था जो इसका लाइफ हाई भी है. पिछले एक महीने में शेयर में 12% का करेक्शन आया है. 2024 में इस स्टॉक ने करीब 145% का शानदार रिटर्न दिया है.