Anil Singhvi New Year Pick 2025: आज साल का पहला दिन है और शेयर बाजार खुला हुआ है. 2024 में निफ्टी ने करीब 9% का रिटर्न दिया. नया साल बाजार के लिए उतना आसान नहीं रहने वाला है. क्वॉलिटी और मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स पर फोकस करना है. ट्रेडिंग की जगह इन्वेस्टिंग को लेकर स्ट्रैटिजी बनाएं और पोर्टफोलियो तैयार करें. साल के पहले दिन मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इन्वेस्टर्स के लिए 2 स्टॉक्स को New Year Pick के तौर पर चुना है. ये दोनों स्टॉक्स आपका पैसा डबल कर सकते हैं.

Manappuram Finance Share Price Target 2025

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Manappuram Finance का शेयर 188 रुपए पर है. इस स्टॉक के लिए पहला टारगेट 250 रुपए, दूसरा 300 रुपए और तीसरा 375 रुपए का दिया गया है. इस एनबीएफसी स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 230 रुपए और लो 138 रुपए है. 2024 में इस स्टॉक ने केवल 11% का रिटर्न दिया है. यह एक गोल्ड फाइनेंस कंपनी है. 45000 करोड़ रुपए का इसका AUM है जिसका  47% नॉन-गोल्ड बिजनेस से तो 24% MFI से आता है. सब्सिडियरी पर RBI का बैन जल्द खत्म होने वाला है. वैल्युएशंस काफी आकर्षक और यह शेयर FY26 बुक वैल्यु 1x पर ट्रेड कर रहा है. हर 15% की गिरावट पर SIP करने की सलाह है. प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी घटा सकते हैं जिससे स्टॉक में री-रेटिंग संभव है. अगले 1-2 साल के लिए निवेश की सलाह है.

Ixigo Share Price Target 2025

Ixigo यानी Le Travenues Technology का शेयर 167 रुपए पर है. इसके लिए 225 रुपए का पहला टारगेट, 300 रुपए का दूसरा और 350 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 2गुना से ज्यादा है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 197 रुपए और लो 132 रुपए है. 2024 में स्टॉक ने करीब 5% का रिटर्न दिया है.  कंपनी के प्रमोटर्स अच्छे और प्रोफेशनल हैं. कंपनी का मार्केट कैप 6500 करोड़ रुपए है. इस साल रेवेन्यू 15000 करोड़ रुपए रहने की उम्मीद है. ऐसे में इस हॉस्पिटैलिटी स्टॉक की वैल्युएशन काफी आकर्षक है. अगले 2 साल में शेयर डबल हो सकता है. 3 साल के लिहाज से निवेश करें. जून 2024 में इसका आईपीओ आया था और इश्यू प्राइस 93 रुपए था. यह कंपनी टिकटिंग बिजनेस में है.