2025 में निवेश के लिए अनिल सिंघवी ने चुने 3 शानदार Stocks, मिलेगा 50% तक बंपर रिटर्न
Anil Singhvi New Year Pick 2025: नए साल में क्रूड ऑयल में कमजोरी रहने की उम्मीद है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इसी को ध्यान में रखते हुए 3 स्टॉक्स को आपके पोर्टफोलियो के लिए चुना है, जिनमें 50% तक अपसाइड टारगेट दिए गए हैं.
Anil Singhvi New Year Pick 2025: आज साल 2024 का आखिरी कारोबारी सत्र है. यह साल शेयर बाजार के लिए जबरदस्त एक्शन वाला रहा. नेट आधार पर इंडेक्स ने 8-9% का रिटर्न दिया है और इस समय 23700 की रेंज में है. सितंबर में इंडेक्स ने 26277 का लाइफ हाई बनाया था और वहां से यह करीब 10% करेक्टेड भी है. 2025 शेयर बाजार के लिए उतना आसान नहीं रहेगा. ऐसे में इन्वेस्टर्स को रिटर्न एक्सपेक्टेशन कम करने की जरूरत है. जानिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आपके पोर्टफोलियो के लिए किन स्टॉक्स को चुना है.
2025 में मार्केट के लिए क्या रहेगी थीम?
मार्केट के आउटलुक को लेकर मार्केट गुरु ने कहा कि 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप दोबारा अमेरिका के राष्ट्पति नियुक्त हो जाएंगे. उनके शासनकाल में क्रूड ऑयल को लेकर तेजी और अनिश्चितता खत्म होगी. वैसे भी डिमांड के अभाव में क्रूड में फंडामेंटल तेजी का अभाव है. 2025 में कच्चा तेल $55-60 की रेंज में गिर सकता है. रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर फोकस में रहेगा. अनिल सिंघवी ने New Year Pick के तौर पर आपके पोर्टफोलियो के लिए HPCL, IndiGo और Asian Paints को चुना है. तीनों स्टॉक्स क्रूड ऑयल की कीमत से सीधा प्रभावित होते हैं.
HPCL Share Price Target
HPCL का शेयर 406 रुपए पर है. इसके लिए पहला टारगेट 475 रुपए, दूसरा 525 रुपए और तीसरा 600 रुपए का है. ये टारगेट वर्तमान स्तर से 50% तक ज्यादा है. 2024 में इस स्टॉक ने जून के महीने में 595 रुपए का हाई बनाया था और जुलाई के महीने में 323 रुपए का लो बनाया था. नेट आधार पर इस साल स्टॉक ने 52% का रिटर्न दिया है. हर 10% की गिरावट पर SIP करनी है. कंपनी का मार्केटिंग मार्जिन हाई है और क्रूड में गिरावट का एडिशनल लाभ मिलेगा. कैपेक्स की योजना है जिसका लाभ मिलेगा. शेयर अपने हाई से अच्छा करेक्टेड भी है.
IndiGo Share Price Target
IndiGo का शेयर इस समय 4600 रुपए की रेंज में है. पहला टारगेट 5300 रुपए, दूसरा 5800 रुपए और तीसरा 6500 रुपए का है. वर्तमान स्तर से यह 40% से ज्यादा है. 1 जनवरी 2024 को यह शेयर 3000 रुपए पर था. इस साल स्टॉक ने 5035 रुपए का लाइफ हाई बनाया था और जून में 2847 रुपए का इस साल का लो बनाया था. इस साल 55% का रिटर्न दिया है. हर 10% की गिरावट पर SIP करनी है. अपने सेगमेंट में 60% का मार्केट शेयर मेंटेन है. कैपेसिटी एक्सपैंशन किया जा रहा है. 30% इंटरनेशनल कैपेसिटी बढ़ाने की योजना है. क्रूड में गिरावट का बड़ा फायदा होगा.
Asian Paints Share Price Target
Asian Paints का शेयर 2288 रुपए पर है. इसके लिए पहला टारगेट 2600 रुपए, दूसरा 3000 रुपए और तीसरा 3300 रुपए का है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 45% से ज्यादा है. 1 जनवरी 2024 को यह शेयर 3403 रुपए पर था और उसी दिन साल का हाई 3411 रुपए का बनाया. 2256 रुपए साल का न्यूनतम स्तर है. इस साल स्टॉक ने 32% का निगेटिव रिटर्न दिया है. हर 10% की गिरावट पर SIP करनी है. पिछले कई सालों से शेयर ने निराश किया है. इसकी वैल्युएशन काफी अट्रैक्टिव है. ब्रांड वैल्यु सॉलिड है. क्रूड में गिरावट का बड़ा फायदा मिलेगा. प्रोडक्ट प्राइस बढ़ाने का भी लाभ मिलेगा. अर्बन और रूरल दोनों डिमांड बढ़ने की उम्मीद है.