मार्केट गुरु Anil Singhvi ने इस छोटे से बैंक में दी थी निवेश की सलाह, 2 महीने में मिला दोगुना रिटर्न
मार्केट गुरु Anil Singhvi ने मिडकैप प्राइवेस सेक्टर के Karnataka Bank में खरीद की सलाह दी थी. दो महीने के भीतर यह स्टॉक डबल से ज्यादा हो गया है. सितंबर तिमाही में बैंक ने ऑल टाइम हाई प्रॉफिट दर्ज किया था.
Anil Singhvi on Karnataka Bank: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दो महीने पहले मिडकैप के इस प्राइवेट सेक्टर बैंक स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी थी. 9 हफ्ते के भीतर यह स्टॉक दोगुना हो गया है. इस स्टॉक ने मार्केट गुरु के तीनों टारगेट को हिट किया है. क्या इस बैंकिंग शेयर में और तेजी आएगी? नए निवेशकों को इस स्तर पर एंट्री लेनी चाहिए? पुराने निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए? आइए इन सारे सवालों का जवाब मार्केट गुरु से ही जानते हैं.
एक महीने में 25 फीसदी उछला यह शेयर
कर्नाटक बैंक ने आज 165 रुपए का टारगेट हासिल कर लिया है. कारोबार के दौरान इस शेयर ने 168.50 रुपए का स्तर छुआ. यह 52 हफ्ते का नया उच्चतम स्तर है. न्यूनतम स्तर 55.20 रुपए का है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 5 फीसदी, एक महीने में 25 फीसदी, तीन महीने में 107 फीसदी, इस साल अब तक 167 फीसदी का उछाल आया है.
165 रुपए का सबसे बड़ा टारगेट मेट
4 अक्टूबर 2022 को अपने कार्यक्रम में अनिल सिंघवी ने कहा था कि मिडकैप प्राइवेट बैंक में उनकी पसंद कर्नाटक बैंक है. उन्होंने इस बैंक के लिए तीन टारेगट दिया था. पहला टारगेट 115 रुपए का था. दूसरा टारगेट 140 रुपए का और तीसरा टारगेट 165 रुपए का था. उस समय यह स्टॉक 80 रुपए के स्तर पर था. उन्होंने निवेशकों से कहा कि आपके पोर्टफोलियो में यह प्राइवेट सेक्टर होना जरूरी है.
सितंबर तिमाही में लाइफ टाइम हाई रहा था नेट प्रॉफिट
बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सितंबर तिमाही में बैंक ने ऑल टाइम हाई प्रॉफिट दर्ज किया. बैंक को कुल 411 करोड़ का फायदा हुआ. सालाना आधार पर इसमें 228 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. नेट इंटरेस्ट इनकम में 26 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 802 करोड़ रही. ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 4.03 फीसदी से घटकर 3.36 फीसदी रहा. नेट एनपीए 2.16 फीसदी से घटकर 1.72 फीसदी रहा.
Zee Business लाइव टीवी