Diwali Offer में अनिल सिंघवी ने इस Maharatna PSU Stock को चुना, 45% तक धमाका रिटर्न
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दिवाली ऑफर के तहत महारत्न कंपनी REC Ltd को चुना है. हर 7% की गिरावट पर SIP करनी है. मार्केट गुरु ने वर्तमान स्तर से 45% अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया है.
Maharatna PSU Stock: दिवाली के अवसर पर रीटेल निवेशकों के लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने एक महारत्न कंपनी के शेयर में खरीद की सलाह दी है. यह निफ्टी नेक्स्ट 50 का हिस्सा है और पावर सेक्टर में काम करती है. यह एक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन है जो पावर प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है. स्टॉक का नाम है REC लिमिटेड और इस समय यह 540 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 2 साल में करीब 450% का रिटर्न दिया है.
REC Share Price Target
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने REC के लिए अगले 1-2 साल के लिए 650 रुपए का पहला, 700 रुपए का दूसरा और 800 रुपए का तीसरा टारगेट दिया है. फिलहाल यह शेयर 540 रुपए की रेंज में है. ऐसे में टारगेट वर्तमान स्तर से 45-48% ज्यादा है. इस स्टॉक ने 12 जुलाई को 654 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. वहां से यह करीब 18% नीचे कारोबार कर रहा है.
REC के शेयर में हर 7% की गिरावट पर करें SIP
REC के शेयर में हर 7% के करेक्शन पर SIP करना है. चूंकि यह एक लार्जकैप स्टॉक है ऐसे में 7-8% का करेक्शन अच्छा करेक्शन माना जाएगा. बुक वैल्यु के आधार पर यह 1.5X के मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है जो अट्रैक्टिव वैल्युएशन है. क्रेडिट कॉस्ट ना के बराबर है. Q2 रिजल्ट दमदार रहा है और FY28 तक असेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM 10 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचाने का मैनेजमेंट का लक्ष्य है. असेट क्वॉलिटी शानदार है और NIMs यानी इंटरेस्ट मार्जिन 3.5% के ऊपर मेंटेन रहेगा.