Stocks to BUY: शेयर बाजार में इस समय करेक्शन का दौर चल रहा है. इस हफ्ते निफ्टी 2 फीसदी की गिरावट के साथ 22023 अंकों पर बंद हुआ. चुनाव से ठीक पहले सरकार ने पेट्रोल और डीजल के भाव में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की. इस कटौती के कारण टावर बिजनेस की कंपनी इंडस टावर के शेयर में तेजी देखी जा रही है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी Indus Towers Future में खरीद की सलाह दी है. इस हफ्ते यह 248.15 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

Indus Towers Future Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु ने कहा कि Indus Towersके लिए डीजल के भाव में कटौती गुड न्यूज है. यह कंपनी डीजल का बड़े पैमाने पर कंजप्शन करती है. भाव घटने के कारण ऑपरेशन कॉस्ट में गिरावट आएगी जो पॉजिटिव ट्रिगर है. अगले 1 हफ्ते के लिहाज से खरीद की सलाह है. 244 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पहला टारगेट 257 रुपए, दूसरा 260 रुपए और तीसरा 266 रुपए का दिया गया है.

Indus Towers Share Price History

कैश मार्केट में इंडस टावर का शेयर 248.35 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 271 रुपए है जो इसने 5 मार्च को बनाया था.  52 वीक का लो 136 रुपए है और ऑल टाइम हाई 500 रुपए का है. 13 मार्च को यह शेयर अपने हाई से फिसल कर 230 रुपए तक आ गया था. आखिरी दो कारोबारी सत्रों की तेजी में यह वहां से 248 रुपए तक पहुंचा है. 

देश की सबसे बड़ी मोबाइल टावर कंपनी

Indus Towers देश की सबसे बड़ी मोबाइल टावर इंस्टॉलेशन कंपनी है. इस सेगमेंट में यह दुनिया की टॉप कंपनियो में गिनी जाती है. 31 दिसंबर 2023 के आधार पर कंपनी के कुल 211775 टावर और 360679 को-लोकेशन हैं. को-लोकेशन के तहत सिंगल स्ट्रक्चर में मल्टीपल एंटेना होता है जो अलग-अलग कंपनियों के लिए काम करती है. कंपनी के टावर देश के सभी 22 टेलिकॉम सर्किल में स्थित है.