ब्लॉक डील के चलते Anil Singhvi इन 3 स्टॉक्स पर बुलिश, कहा- खरीदें; 1 साल में होगी तगड़ी कमाई
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ब्लॉक डील के ट्रिगर्स पर तीन शेयरों को आज स्टॉक ऑफ द डे में चुना हैं. इनमें ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma), सनसेरा इंजीनियरिंग (Sansera Engineering) और इंडस टॉपर (Indus Tower) हैं.
Anil Singhvi stocks of the day
Anil Singhvi stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: शेयर बाजार में रिकॉर्ड रैली के बीच स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन बना हुआ है. इनमें आज कई शेयरों में ब्लॉक डील हो रही है. इन डील के बाद निवेश के लिए यह शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने ब्लॉक डील के ट्रिगर्स पर तीन शेयरों को आज स्टॉक ऑफ द डे में चुना हैं. इनमें ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma), सनसेरा इंजीनियरिंग (Sansera Engineering) और इंडस टॉपर (Indus Tower) हैं. उनका कहना है कि इन तीनों शेयरों को अगले 1 साल के नजरिए से खरीद सकते हैं. ब्लॉक डील में जो भी खरीदारी करने की राय है, वो सिर्फ आज-कल के लिए नहीं बल्कि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए है.
Gland Pharma: BUY की सलाह
मार्केट गुरु का कहना है, ब्लॉक डील के बाद इस शेयर में खरीदारी करने की राय है. जितनी ब्लॉक डील हो, उसकी प्राइस के आसपास खरीदना बेहतर होगा. इसका मजबूत सपोर्ट रेंज 1750-1775 बनता है. ऊपर की तरफ 1950-2100 के लेवल हो सकते हैं. यह लेवल 3-6 महीने के लिए होंगे. अगर आप निवेश के लिए यानी 1 साल या 2 साल का नजरिया रखें, तो 2700 रुपये के बड़े टारगेट लेकर चलना चाहिए. ब्लॉक डील में जो भी खरीदारी करने की राय है, वो सिर्फ आज-कल के लिए नहीं बल्कि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए है.
Sansera Engineering: BUY की सलाह
मार्केट गुरु का कहना है, इसमें भी ब्लॉक डील हो चुकी है. डील प्राइस के पास खरीदें. खरीदने के लिए मजबूत सपोर्ट रेंज 1130-1160 है. हायर लेवल अगले 3-6 महीने के लिए 1300 रुपये के आसपास का बनेगा. अगर निवेश के लिए खरीद रहे हैं तो 1500-1700 रुपये के दो टारगेट के लिए खरीदें.
Indus Tower: BUY की सलाह
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
मार्केट गुरु का कहना है, ब्लॉक डील के बाद शेयर खरीदने का मौका है. यह डील अच्छी खासी डिस्काउंट पर होगी. जिन निवशेकों के पास शेयर है, वो इसमें बने रहें. फ्रेश खरीदारी तभी करनी है, जब इसमें ब्लॉक डील पूरी हो जाए. यानी 18 फीसदी की पूरी डील हो जाए, तब खरीदें. इसमें 1 साल के लिए 375-400 रुपये का लक्ष्य लेकर चलें.
09:32 AM IST