इस शेयर को तो बिल्कुल ना बेचें, अनिल सिंघवी ने निवेशकों को किया सतर्क, आखिर क्यों?
Anil Singhvi On MCX Fut: SEBI की ओर से बीएसई को रेगुलेटरी फीस अदा करने को कहा गया था और उसके बाद स्टॉक में 19 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. अब BSE में भारी गिरावट के बीच ऐसा संभावना है कि MCX के स्टॉक में गिरावट दिखे.
Anil Singhvi On MCX Fut: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन (29 अप्रैल) को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है. बाजार में तेजी के बीच रिटेल इन्वेस्टर का पैसा बने और तगड़ी कमाई हो, इसके लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने दमदार स्टॉक को खरीदारी के लिए चुना है. अनिल सिंघवी का कहना है कि इस शेयर को बड़ी गिरावट में भी नहीं बेचना है और खरीदने के रखना है. बता दें कि SEBI की ओर से बीएसई को रेगुलेटरी फीस अदा करने को कहा गया था और उसके बाद स्टॉक में 19 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. अब BSE में भारी गिरावट के बीच ऐसा संभावना है कि MCX के स्टॉक में गिरावट दिखे. ऐसे में अनिल सिंघवी ने पहले ही इस शेयर पर अपनी राय दी है.
इस शेयर में ना करें बिकवाली
अनिल सिंघवी ने बताया कि जैसे ही बीएसई को रेगुलेटरी फीस देने का SEBI का फैसला आया तो निवेशकों ने स्टॉक से पैसा निकालना शुरू कर दिया. इसके बाद MCX Fut में भी गिरावट देखने को मिली. स्टॉक में एक से डेढ़ फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
MCX फ्यूचर्स में गिरावट
अनिल सिंघवी ने बताया कि बीएसई को नोटिस जाने पर लोगों के मन में ये डर पैदा हो गया कि MCX में भी गिरावट देखने को मिल सकती है. लेकिन अनिल सिंघवी ने बताया कि 26 अप्रैल को रात 8 बजे एससीएक्स की ओर से ये नोटिस जा चुका था कि हम पर ये नियम लागू नहीं होता और अगर लागू किया जाए तो हमारी लायबिलिटी 1 करोड़ 20 लाख के करीब आती है.
रिजल्ट्स के दिन टूटा था ये शेयर
अनिल सिंघवी ने बताया कि ये वो शेयर है, जो रिजल्ट्स (23 April) के दिन टूटा था लेकिन उसके अगले दिन 8 फीसदी तक चढ़ा था. अनिल सिंघवी ने कहा कि ये इसकी फितरत है, इस शेयर को शॉर्ट करने की गलती नहीं करनी है. अनिल सिंघवी ने कहा कि इसको बेचने की हिम्मत नहीं करनी है. ये खरीदने वाला स्टॉक है.
अनिल सिंघवी ने कहा कि इस स्टॉक ने 1600 के भाव से ऊपर चढ़ने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा है. अनिल सिंघवी ने कहा कि जिस दिन स्टॉक की पिटाई हुई है, उसके अगले दिन उतनी ही तेजी से भागा है. अनिल सिंघवी ने ये शेयर उनके लिए स्टॉक इन एक्शन है और इसमें शॉर्ट करने की गलती नहीं करनी है.