Ajmera Realty share price: रियल एस्टेट कंपनी अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड (Ajmera Realty and Infra India) के शेयर मंगलवार (10 अक्टूबर 2023) को कारोबार के दौरान 52 हफ्ते का हाई बनाया. दूसरी तिमाही में रियल एस्टेट कंपनी की बिक्री बुकिंग में 52% की ग्रोथ दर्ज की. इस खबर से शेयर के पंख लगे और कारोबार के दौरान शेयर 12% चढ़कर 417.50 रुपये पर बंद हुआ. 6 महीने में शेयर 35 फीसदी से ज्यादा उछला है.

जुलाई-सितंबर तिमाही में शानदार बिजनेस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मजबूत आवास मांग के चलते अजमेरा रियल्टी (Ajmera Realty) की बिक्री बुकिंग 252 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 166 करोड़ रुपये रही थी. उसकी बिक्री बुकिंग सालाना आधार पर वर्ग के आधार पर 51% बढ़कर 1,20,787 वर्ग फुट हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 79,976 वर्ग फीट थी.

ये भी पढ़ें- देसी नस्ल की गाय खरीदें, 40 हजार रुपये पाएं, यहां करें आवेदन

कंपनी के निदेशक धवल अजमेरा ने कहा, वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में बिक्री बुकिंग और व्यवसाय गतिविधियों के अधिक होने से हम चालू वित्त वर्ष में 1,000 करोड़ रुपये के अपने बिक्री लक्ष्य के करीब पहुंच गए हैं.

1 वर्ष में 60% तक रिटर्न

अजमेरा रियल्टी (Ajmera Realty) के शेयर का प्रदर्शन बेहतर रहा है. एक वर्ष में निवेशकों को 60 फीसदी तक रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर (Ajmera Realty Share Price) 36 फीसदी तक उछला है. 5 दिन में 12 फीसदी और 1 महीने में 8 फीसदी तक तेजी आई है. 10 अक्टूबर 2023 को शेयर 12 फीसदी चढ़कर 417.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान 52 हफ्ते के नए हाई 440 रुपये के स्तर पर पहुंचा.