Ajmera Realty Share Price: शेयर बाजार में गुरुवार को निफ्टी की मंथली एक्सपायरी पर जबरदस्त गिरावट आई है. सेंसेक्स-निफ्टी 1-1 पर्सेंट से ज्यादा गिरे, लेकिन इस बीच कुछ शेयरों में खबरों के चलते जबरदस्त तेजी देखने को मिली. Ajmera Realty & Infra India Limited ने आज एक अच्छी खबर दी, जिसके बाद कंपनी के शेयर में बढ़िया तेजी आई और ये 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ajmera Realty का शेयर करीब 7% ऊपर चढ़कर 1120 रुपये के इंट्राडे हाई पर गया था, जो इसका 52 हफ्तों का हाई है.

Ajmera Realty पर क्या है खबर?

अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड ने कॉरपोरेट ऋण में से 100 करोड़ रुपये चुका दिए हैं और अब बकाया ऋण घटकर 693 करोड़ रुपये रह गया है. मुंबई स्थित कंपनी में शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने ‘‘ अपने कॉर्पोरेट ऋण में से 100 करोड़ रुपये चुका दिए हैं. यह पुनर्भुगतान 225 करोड़ रुपये की हालिया इक्विटी पेशकश के जरिये जुटाई गई धनराशि से किया गया.’’ 

कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘ बकाया ऋण 793 करोड़ रुपये (वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के अनुसार) से घटकर 693 करोड़ रुपये हो गया है.’’ अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड के निदेशक धवल अजमेरा ने कहा कि कॉर्पोरेट ऋण को कम करने की खुशी है...कंपनी पांच गुना वृद्धि हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह कदम उस लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण है.

Ajmera Realty Share Price History

अगर अजमेरा रियल्टी के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो ये मल्टीबैगर स्टॉक रहा है. पिछले 5 दिनों में शेयर 17% तक चढ़ा है. 1 महीने में इसमें 20 फीसदी की तेजी आई है. 6 महीनों में 56%, साल 2024 में अभी तक 135%, 1 साल में 137% और 5 सालों में 760% का रिटर्न मिल चुका है. कंपनी रियल्टी सेक्टर में रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. BSE पर इसका कुल मार्केट कैप 3,815 करोड़ है.