AGI Infra Stock Split: रियल्टी स्टॉक की कंपनी AGI Infra के निवेशकों के लिए बड़ी खबर आई है. कंपनी ने सोमवार को हुई बोर्ड मीटिंग में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान कर दिया है. कंपनी के निवेशकों का हर 1 शेयर 2 शेयर में विभाजित हो जाएगा. AGI Infra ने सोमवार को स्टॉक फाइलिंग में बताया कि 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 2 शेयर में विभाजित किया जाएगा, जिसके बाद शेयर का फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर हो जाएगा. 

AGI Infra ने किया Stock Split का ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस स्टॉक स्प्लिट के ऐलान के पहले कंपनी के 10 रुपये फेस वैल्यू के 1,50,00,000 ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल हैं, जिसकी कुल वैल्यू 15,00,00,000 रुपये है. हालांकि, स्टॉक स्प्लिट के कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 5 रुपये रह जाएगी. जिसका मतलब है कि AGI Infra के पास 15,00,00,000 रुपये वैल्यू के कुल 3,00,00,000 शेयर हो जाएंगे.

AGI Infra शेयर अपडेट

कंपनी के स्टॉक अपडेट की बात करें तो सोमवार को कंपनी के शेयर करीब ढाई फीसदी की बढ़त के साथ 1647.60 रुपये पर बंद हुआ है. कंपनी का 52वीक हाई 1,699.00 रुपये और 52वीक लो 680.00 रुपये है. पिछले 1 साल में कंपनी ने निवेशकों को 120 फीसदी, 6 महीने 90 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं, कंपनी ने पिछले 2 साल में निवेशकों को 3 गुना रिटर्न दिया है.