चंद्रयान-3 की सफलता के बाद भारत ने सूर्य की स्टडी के लिए आदित्य L-1 को लॉन्च कर दिया है. भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO के खास प्रोजक्ट 'आदित्य L-1' का सफल लॉन्च से चुनिंदा शेयर भी फोकस में हैं, जिनपर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय भी दी है. बता दें कि आदित्य L-1 पृथ्वी से 15 लाख किमी दूर जाएगा. भारत से पहले चीन,अमेरिका, जापान और यूरोप ने भी सोलर मिशन लॉन्च किया है.

Aditya L-1 में इन कंपनियों के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चंद्रयान-3 की तरह आदित्य -L1 में भी बाजार में कई लिस्टेड कई डिफेंस कंपनियों के प्रोडक्ट का इस्तमाल हुआ है. इसमें L&T, MTAR Tech, Mishra Dhatu जैसी कंपनियां शामिल हैं. L&T ने क्रिटिकल स्पेस ग्रेड हार्डवेयर की मैन्युफैक्चरिंग की है. MTAR Tech ने विकास इंजन, एल्क्ट्रो pneumatic मॉडल्स सप्लाई किए. Mishra Dhatu ने आदित्य L-1 के लिए Specialized मेटल्स और alloys का सप्लाई किया.

ग्लोबल रॉकेट मार्केट में भारत की स्थिति हुई मजबूत

L&T, MTAR Tech, Mishra Dhatu के अलावा BHEL,HAL, Paras Defense, Centum Electronics, Walchandnagar Industries का भी ISRO के साथ कामकाज है. अच्छी बात यह है कि Chandrayaan-3 और  Aditya l-1 के लॉन्च के बाद ग्लोबल रॉकेट मार्केट में भारत की स्थिति मजबूत हुई है. बता दें कि ग्लोबल रॉकेट और सैटेलाइट मार्केट 29 अरब डॉलर का है.

ब्रोकरेज ने किस शेयर को किया पसंद?

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने कहा कि मेक इन इंडिया थीम को मजबूती मिली है. इन दोनों लॉन्च के साथ ही ग्लोबल रॉकेट बाजार में भारत की दमदार एंट्री हुई है. ब्रोकरेज ने L&T में खरीदारी की राय दी है. साथ ही शेयर पर 3080 रुपए का टारगेट दिया है. इसके अलावा ब्रोकरेज ने HAL पर Outperform की राय दी. साथ ही शेयर पर 4110 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)