मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आपकी कमाई के लिए आदित्य बिड़ला फैशन फ्यूचर को चुना है. 7 फरवरी यानी बुधवार को Aditya Birla Fashion Future 262 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था. कल के लिए उन्होंने 255 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 272 रुपए का पहलास 275 रुपए का दूसरा और 280 रुपए का तीसरा टारगेट दिया है. अगर आप पोजिशनल निवेशक हैं और 2-3 हफ्ते के लिए निवेश करना चाहते हैं तो यह टारगेट 290 रुपए का दिया गया है.

Trent के दमदार रिजल्ट से मिलेगी तेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि आज के दिन टाटा ग्रुप के रीटेल ब्रांड Trent ने दिसंबर तिमाही का दमदार रिजल्ट जारी किया है. मुनाफा करीब 140 फीसदी बढ़ गया है. आदित्य बिड़ला फैशन भी ट्रेंट की तरह कम कीमत वाले कपड़े बेचती है. कम प्राइस के फैशनेबल कपड़ों का इंडस्ट्री तेजी से ग्रोथ कर रहा है. ट्रेंट के रिजल्ट के बाद इस स्टॉक में 15 फीसदी की तेजी है. इसका फायदा सेक्टर की अन्य कंपनी जैसे आदित्य बिड़ला फैशन को भी मिलना चाहिए.

Aditya Birla Fashion

उनका मानना है कि अगर कोई लॉन्ग टर्म का निवेशक है तो उसके लिए भी Aditya Birla Fashion एक शानदार स्टॉक है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. Pantaloons और Lifestyle स्टोर इसी के हैं. लाइफस्टाइल के स्टोर पर आपको Louis Philippe, Van Heusen, Allen Solly, Peter England, Reebok जैसे ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे.