Adani Stocks के लिए बुरा दिन, अनिल सिंघवी ने कहा- बेचकर निकलें ये 4 शेयर
Adani Stocks: अदानी शेयर आज के Accidents हो सकते हैं. इनमें तेज गिरावट की आशंका है. और ऐसा प्री-ओपनिंग में दिखा भी. अडानी ग्रुप के स्टॉक्स लोअर सर्किट हिट करते नजर आए.
Adani Stocks: बिजनेस टाइकून गौतम अदाणी एक बार फिर से बड़े कानूनी दांव-पेंच में फंसते नजर आ रहे हैं. न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट ने गौतम अडाणी समेत 7 लोगों पर अरबों डॉलर की धोखाधड़ी और रिश्वत का आरोप लगाया है. इसमें कहा गया है कि सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर देने का वादा किया था. इस केस में आठ लोगों का नाम लिया गया है, जिसमें गौतम अदाणी और उनके कुछ रिश्तेदारों का भी नाम है.
अदानी ग्रुप के शेयरों में क्या करें?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अमेरिकी कोर्ट से अदानी ग्रुप को तगड़ा झटका लगा है. ये सिर्फ आरोप नहीं बल्कि कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराते हुए इसपर फैसला दिया है. अदानी शेयर आज के Accidents हो सकते हैं. इनमें तेज गिरावट की आशंका है. और ऐसा प्री-ओपनिंग में दिखा भी. अडानी ग्रुप के स्टॉक्स लोअर सर्किट हिट करते नजर आए.
Sell Adani Ent Futures:
Adani Enterprises के फ्यूचर्स में बिकवाली करने की राय है. स्टॉपलॉस 2880 पर रखना है . टारगेट प्राइस 2600, 2550, 2300 पर रखना है.
Sell Adani Port Futures:
Adani Ports के फ्यूचर्स में बिकवाली करें. स्टॉपलॉस 310 पर रखना है. टारगेट प्राइस 1200, 1170, 1155 पर रखना है.
Sell ACC Futures:
ACC के फ्यूचर्स में बिकवाली की सलाह है. स्टॉपलॉस 2230 पर रखना है. टारगेट प्राइस 2100, 2040, 2000 पर रखना है.
Sell Ambuja Futures:
Ambuja Futures में भी बिकवाली करने की राय है. स्टॉपलॉस 570 पर रखना है और टारगेट प्राइस 525, 510 पर रहेगा.