Adani Enterprises का शेयर 35% टूटा, 10 दिनों में निवेशकों के डूब गए 10 लाख करोड़, जानिए शुरू से अब तक क्या-क्या हुआ
Adani Enterprises के शेयरों में आज इंट्राडे के दौरान 35 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई. 4200 रुपए का शेयर घटकर 1000 रुपए पर आ गया. 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपए डूब चुके हैं.
Adani Enterprises के शेयरों में जारी बिकवाली थमने का नाम नहीं ले रही है. कारोबार के दौरान इंट्राडे में इस शेयर में 35 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई और यह 1017 रुपए पर आ गया है. यह 52 हफ्तों का नया लो है. बीते तीन दिनों से लगातार इस शेयर (Adani Enterprises Shares) में इंट्राडे के दौरान 35-35 फीसदी की गिरावट आ रही है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद ग्रुप का मार्केट कैप आधा हो चुका है. 24 जनवरी को अदानी ग्रुप का मार्केट कैप (Adani Group Market Cap) 19.4 लाख करोड़ का था. अब यह घटकर 9.4 लाख करोड़ पर आ गया है. इस तरह ग्रुप के निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं.
क्या है गिरावट के प्रमुख कारण
Adani Enterprises के शेयरों में आज की गिरावट के दो प्रमुख कारण हैं. NSE ने ग्रुप की तीन कंपनियों को ASM लिस्ट में डाला है. ये तीन कंपनियां अदानी एंटरप्राइजेज, अंबुजा सीमेंट्स और अदानी पोर्ट है. ASM में शामिल करने का मकसद शेयरों में उतार-चढ़ाव को कम करना है. साथ ही इन स्टॉक्स पर निगरानी भी बढ़ जाएगी. इसके अलावा अदानी एंटरप्राइजेज को डाओ जोन्स सस्टेनिबिलिटी इंडाइसेज (Dow Jones Sustainability Indices) से बाहर निकाला गया है.
🔴अदानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट#AdaniGroup 3 शेयर शॉर्ट टर्म ASM में डाले गए, शेयरों पर निगरानी बढ़ी#HindenburgReport के बाद ₹10 लाख करोड़ का मार्केट कैप साफ!
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 3, 2023
ताजा अपडेट जानिए @ArmanNahar से@AnilSinghvi_ @deepdbhandari #AnilSinghvi
📺👉 https://t.co/oKRwODol74 pic.twitter.com/xlLhPb3IZW
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद मार्केट कैप 10 लाख करोड़ घटा
हिंडनबर्ग रिपोर्ट 24 जनवरी को आई थी. उसके बाद से ग्रुप के सभी शेयरों पर भारी दबाव है. 24 जनवरी को अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर करीब 3500 रुपए का था. अब यह घटकर 1000 रुपए पर आ गया है. कुल मिलाकर दस दिनों में इसके शेयर में करीब 75 फीसदी की गिरावट आई है. इस दौरान Adani Group का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपए घट गया है.
हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद अब तक क्या-क्या हुआ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ASM लिस्ट में आने के बाद कई ब्रोकर्स ने अदानी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Stocks) के लिए मार्जिन बढ़ा दिया है. हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अदानी एंटरप्राइजेज और ग्रुप को लेकर डेवलपमेंट पर फोकस करें तो 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई. 27-31 जनवरी के बीच 20 हजार करोड़ का एफपीओ खुला. इसे पूरा सब्सक्रिप्शन मिला, लेकिन इसे वापस लिए जाने का फैसला लिया गया.
Adani Group के शेयरों में पतन जारी
इस बीच क्रेडिट सुईस और सिटी ग्रुप ने अदानी ग्रुप के बॉन्ड और सिक्यॉरिटीज की वैल्यु जीरो कर दी और मार्जिन लोन देने से मना कर दिया. रिजर्व बैंक ने भी बैंकों से अदानी ग्रुप के एक्सपोजर को लेकर डीटेल मांगी है. NSE ने ASM में डालकर शेयरों में जारी पतन को रोकने का प्रयास किया है. ये तमाम प्रयास अब तक असफल दिख रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:59 AM IST