Adani Enterprises FPO: अदानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ को आखिरी दिन 100 फीसदी सब्सक्रिप्शन (Adani Enterprises FPO fully subcribe) मिल गया. रीटेल सेगमेंट में 11 फीसदी, NII यानी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटिगरी में 3.26 गुना, एंप्लॉयी कैटिगरी में 51 फीसदी और QIB कैटिगरी में 97 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. यह एफपीओ 20 हजार करोड़ का था जो भारत के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा एफपीओ है. यह 27 जनवरी को खुला और 31 जनवरी को बंद हुआ है. दूसरे दिन तक इस एफपीओ को केवल 3 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला था. आखिरी दिन निवेशकों की इसमें दिलचस्पी दिखी. अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर (Adani Enterprises Shares) आज 2.8 फीसदी की मजबूती के साथ 2974 रुपए पर बंद हुआ.

Adani Enterprises Shares में दिखा भारी उठापटक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज Adani Enterprises Shares में भारी उठा-पटक दिखा. कारोबार के दौरान इसमें 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई और यह 3073 रुपए के उच्चतम स्तर तक पहुंचा, जबकि 2906 रुपए का निचला स्तर है. हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Research Report) आने के बाद एफपीओ के पहले ही दिन इस शेयर में 18.52 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई थी. सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन इसमें 4.76 फीसदी और आज तीसरे दिन 2.8 फीसदी की तेजी रही. बीते तीन दिनों में यह शेयर 2665 रुपए के न्यूनतम स्तर और 3072 का उच्चतम स्तर छुआ. न्यूनतम स्तर के मुकाबले यह स्टॉक 11.65 फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ.

Adani Enterprises FPO का कहां होगा इस्तेमाल?

Adani Enterprises FPO के लिए इश्यू प्राइस 3112-3276 रुपए रखा गया है. आज यह स्टॉक इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 10 फीसदी कम पर बंद हुआ. रीटेल निवेशकों के लिए 64 रुपए का डिस्काउंट था. एफपीओ में कम से कम 4 स्टॉक खरीदना जरूरी था. कंपनी की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस पैसे में 4165 करोड़ का इस्तेमाल कर्ज का भुगतान करने में करेगी. 10869 करोड़ का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर के रूप में किया जाएगा.

Adani Group Stocks का प्रदर्शन कैसा रहा?

आज अदानी स्टॉक्स के प्रदर्शन की बात करें तो Adani Total Gas में 10 फीसदी की गिरावट रही. Adani Power, Adani Wilmar में 5-5 फीसदी की गिरावट रही. तीनों स्टॉक्स में लोअर सर्किट लगा. Adani Ports में 2.62 फीसदी, Adani Green Energ में करीब 3 फीसदी और Adani Transmission में 3.85 फीसदी की तेजी रही.

Adani Group पर करीब 1.9 लाख करोड़ का कर्ज

जानकारी के लिए बता दें कि Adani Group पर करीब 1.9 लाख करोड़ का कर्ज है. इसमें बैंकिंग इंडस्ट्रीज का कर्ज 70-80 हजार करोड़ रुपए है. बीते तीन सालों में ग्रुप का कर्ज दोगुना हो गया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें