5 मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर, 29% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह
Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंटामेंटल वाले 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Radico Khaitan, Indian Hotels, HDFC Bank, Ashok Leyland, Samhi Hotels शामिल हैं. ये शेयर 12 महीने में 29% तक रिटर्न दिला सकते हैं.
Top 5 Stocks to buy: विदेशी बाजारों के मजबूत संकेत हैं. अमेरिकी बाजारों में अच्छी रिकवरी देखने को मिली. नैस्डैक (Nasdaq) 200 अंक उछला तो डाओ (Dow Jones) तीन दिनों की गिरावट के बाद 60 अंक की तेजी आई. इसका असर आज (8 दिसंबर) को घरेलू बाजारों पर होगा. बीते कारोबारी सेशन (7 दिसंबर) को बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे.
बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच मार्केट सेंटीमेंट्स, कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कई शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंटामेंटल वाले 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Radico Khaitan, Indian Hotels, HDFC Bank, Ashok Leyland, Samhi Hotels शामिल हैं. ये दमदार शेयर अगले 12 महीने में 29 फीसदी तक का रिटर्न दिला सकते हैं.
Radico Khaitan
Radico Khaitan के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1965 रुपये का है. 7 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 1610 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Indian Hotels
Indian Hotels के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 492 रुपये का है. 7 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 441 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
HDFC Bank
HDFC Bank के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2100 रुपये का है. 7 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 1630 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 29 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Ashok Leyland
Ashok Leyland के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 221 रुपये का है. 7 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 177 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Samhi Hotels
Samhi Hotels के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 217 रुपये का है. 7 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 180 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)