1 साल में इन 5 स्टॉक्स में मिलेगा 38% तक रिटर्न, ब्रोकरेज की सलाह- तुरंत खरीद लें
Top 5 stocks to buy: बाजार में उठापटक के बीच ब्रोकरेज हाउस ने 5 शेयरों में निवेश की सलाह दी है. इनमें Sterling and Wilson, Bajaj Auto, ICICI Bank, Maruti, Gail शामिल हैं. निवेशकों को अगले 1 साल में इस स्टॉक्स में 38 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Top 5 stocks to buy: ग्लोबल संकेत कमजोर हैं. इसका असर शेयर बाजार में गुरुवार (4 जनवरी) को देखने को मिल सकता है. US FED मिनट्स से दुनियाभर के शेयर बाजार में बिकवाली दर्ज की जा रही. क्रूड और बॉन्ड यील्ड में भी उछाल है. बीते कारोबारी सेशन (3 जनवरी) को घरेलू बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. बाजार में जारी उठापटक के बीच ब्रोकरेज हाउस ने 5 शेयरों में निवेश की सलाह दी है. इनमें Sterling and Wilson, Bajaj Auto, ICICI Bank, Maruti, Gail शामिल हैं. निवेशकों को अगले 1 साल में इस स्टॉक्स में 38 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Sterling and Wilson
Sterling and Wilson के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 620 रुपये है. 3 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 450 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 38 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Bajaj Auto
Bajaj Auto के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 7567 रुपये है. 3 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 6968 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
ICICI Bank
ICICI Bank के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1120 रुपये है. 3 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 986 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Maruti
Maruti के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 12257 रुपये है. 3 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 10068 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Gail
Gail के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 190 रुपये है. 3 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 161 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्टॉक में 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)