शेयर बाजार में इन दिनों रिकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिल रहा. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं. मार्केट की तेजी के बीच क्वालिटी स्टॉक्स फोकस में हैं. इसलिए ब्रोकरेज फर्म खरीदारी के लिए 5 सरकारी कंपनियों के शेयरों को पिक किया है. इन शेयरों में NTPC, Coal India, Power Grid, ONGC और NMDC शेयर शामिल हैं. शेयरों को लॉन्ग टर्म के लिए खरीदारी की राय दी है. 

1) NTPC 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NTPC के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने ओवरवेट की रेटिंग दी है. प्रति शेयर टारगेट 390 रुपये है. 20 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 344.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा.

2) Coal India

Coal India के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 550 रुपये है. CLSA ने भी शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है.  साथ ही शेयर पर 480 रुपए का टारगेट दिया है. 20 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 447 रुपये पर कारोबार कर रहा.  

3) Power Grid 

Power Grid के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है. प्रति शेयर टारगेट 315 रुपये है. 20 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 287 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.

4) ONGC 

ONGC के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Citi ने खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. प्रति शेयर टारगेट 305 रुपये है. 20 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 275 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा.

5) NMDC

NMDC के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म MOFSL ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 280 रुपये है. 20 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 241 रुपये पर ट्रेड कर रहा.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)