Stock Of The Day: शेयर बाजार अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते मजबूत शुरुआत कर सकता है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि सपोर्ट लेवल पर गिरावट की स्ट्रैटेजी रखें. इसलिए इंट्राडे में खरीदारी के लिए उन्होंने कैश मार्केट से 3 शेयरों को चुना है, जोकि तगड़ा कमाई करा सकते हैं. अनिल सिंघवी ने आज खरीदारी के लिए Subros, Lloyd metals और Saregama के शेयर पर बुलिश राय दी है.

सरकार के फैसले का इस शेयर को होगा फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि कैश मार्केट से Subros का शेयर खरीदें. शेयर को 444 रुपए का स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 460, 465 और 470 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि 2025 से ट्रक ड्राइवर्स के केबिन में AC अनिवार्य हो जाएगा, जिसका फायदा कंपनी को मिलेगा. साथ ही रेलवे से 25 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. ऐसे में शेयर इंट्राडे में तेजी दिखाएगा.  

खरीदें Lloyd Metals का शेयर

कैश मार्केट से दूसरा शेयर Lloyd Metals है, जिस पर अनिल सिंघवी ने खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि शेयर को 603 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. इंट्राडे में शेयर का भाव 623, 630 और 640 रुपए का अपसाइड लेवल टच कर सकता है. शेयर के लिए बड़ा ट्रिगर बड़ा एक्सपेंशन प्लान है. बता दें कि कंपनी के बोर्ड ने बड़े विस्तार योजना को मंजूरी दे दी है. 

एंटरटेनमेंट स्टॉक्स दौड़ने को तैयार

मार्केट गुरु ने खरीदारी के लिए तीसरा शेयर Saregama का शेयर पिक किया है. शेयर को 367 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदने की राय है. शेयर ऊपर में 380, 385 और 388 रुपए का लेवल टच कर सकता है. उन्होंने कहा कि एंटरटेनमेंट शेयर अच्छे दिख रहे हैं. निवेशकों से इन शेयरों में मजबूत इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है.