Stock Of The Day: शेयर बाजार में आज जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है. क्योंकि ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर में तेजी रहेगी. इसलिए सपोर्ट लेवल पर खरीदारी करते रहें. साथ ही सेक्टर रोटेशन की भी सलाह है. अनिल सिंघवी ने शुक्रवार को ट्रेड के लिए HAL, GAIL और BCL Industries को चुना है. 

PSU Defence Stock बनाएगा पैसा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार से HAL Fut में खरीदारी की राय दी है. शेयर गुरुवार को 2926.35 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. इसे 2900 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर ऊपर में 2955, 2970 और 3000 रुपए का लेवल टच करेगा. उन्होंने कहा कि शेयर आज 3-5 फीसदी की तेजी के लिए तैयार है. इसकी वजह ब्रोकरेज फर्म UBS ने शेयर पर कवरेज शुरू की है. शेयर पर Buy रेटिंग के साथ 3600 रुपए का टारगेट दिया है. 

PSU Stock खरीदें

वायदा बाजार से दूसरा शेयर GAIL Fut है, जिस पर अनिल सिंघवी ने खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कहा कि शेयर को 162 रुपए के स्टॉपलॉस पर खरीदें. शेयर पर 167, 169 और 172 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. ब्रोकरेज फर्म Morgan Stanley ने शेयर पर Overweight की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर टारगे बढ़ाकर 195 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 151 रुपए था. अनिल सिंघवी ने कहा कि गैस स्टॉक्स बहुत मजबूत दिख रहा.  सेक्टर में GAIL पहली पसंद हैं. 

कैश स्टॉक करेगा कमाल

मार्केट गुरु ने कैश मार्केट से BCL Industries को खरीदारी के लिए चुना है. शेयर पर 65 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदें. शेयर के लिए 70, 72 और 74 रुपए का अपसाइड टारगेट है. दरअसल, ऑयल मार्केट कंपनियों (OMCs) ने एथेनॉल पर इंसेटिव बढ़ा दिया है. इसके तहत मक्के से एथेनॉल का इंसेटिव 5.79 रुपए/लीटर बढ़ाया है.